पीडीए तय करेगा I.N.D.I.A का भविष्य’, अखिलेश ने क्यों कहा ‘कमलनाथ बुजुर्ग आदमी भूल….?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें कई सीटों पर चुनाव से पहले ही प्रत्याशियों ने पाला बदल लिया है. बीते दिनों प्रदेश की 3 सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने अपना दल बदल लिया. जिसके कारण उन सीटों पर चुनाव के पहले […]

Akhilesh Yadav UP News Congress MP Election MP Election 2023 kamal nath mp congress panna
Akhilesh Yadav UP News Congress MP Election MP Election 2023 kamal nath mp congress panna
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें कई सीटों पर चुनाव से पहले ही प्रत्याशियों ने पाला बदल लिया है. बीते दिनों प्रदेश की 3 सीटों पर सपा प्रत्याशियों ने अपना दल बदल लिया. जिसके कारण उन सीटों पर चुनाव के पहले ही सपा हार चुकी है. बहरहाल जिल सीटों पर प्रत्याशी बचे हुए हैं, उन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूरे दम-खम के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं. पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अमिता बागरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सपा प्रमुख ने संबोधित किया. इस दौरन अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर फिर से जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़ा दलित, आदिवासी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन का भविष्य तय करेगा.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुले मंच से गठबंधन को लेकर कहा कि “कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया. पहले एकजुट होने की बात कही उसके बाद धोखा दिया गया. उन्होंने कहा-धोखा देने के बाद जब मैं कांग्रेस के कमलनाथ से मिला तब मैं समझ गया कि वृद्ध हैं भूल जाते हैं. आगे अखिलेश यादव ने कहा की पीडीए यानी पिछड़ा दलित आदिवासी की एकता को देखकर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस घबरा रही है.  

कमलनाथ बुजुर्ग आदमी गठबंधन भूल गए होंगे- अखिलेश

अखिलेश यादव ने गुनौर से सपा की प्रत्याशी अमिता बागरी के पक्ष में सभा की और कहा कि आप इनको जिताए और विधानसभा में यह विधायक बन के जाएंगी तो आपके क्षेत्र की समस्या उठाएंगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने “हमारे इंडिया गठबंधन को तोड़ दिया है. शायद कमलनाथ बुजुर्ग नेता हैं वह भूल गए हैं. मैं उनकी बात नहीं करता लेकिन रही बात लोकसभा की तो पीडीए के साथ गठबंधन होकर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया कहा वह झूठ बोल रहे हैं.

पिछड़ा दलित और आदिवासियों की एकता को देखकर भाजपा और कांग्रेस भी अब जातिगत जनगणना को लेकर बात कर रही हैं. प्रधानमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा कि “15 लाख उत्तर प्रदेश में नहीं मिले, तो एमपी में भूल जाइए. मध्यप्रदेश में ना तो युवाओं को रोजगार मिला न ही विकास मिला है तो केवल भ्रष्टाचार इसी कारण मध्यप्रदेश तो भूल ही जाइए.  ,

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: इंदौर में प्रियंका गांधी की जनसभा आज, दौरे को लेकर BJP ने साधा निशाना

    follow on google news