MP Election Result: एक साध्वी ने हरा दिया मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री को, वो भी इतनी बुरी तरह?

मध्य प्रदेश चुनाव की मतगणना अब अंतिम समय में है. कई सीटों पर प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो चुका है, तो वहीं कई सीटों पर परिणाम आने का इंतजार है.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
social share
google news

MP Election bada malhara seat result 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की मतगणना अब अंतिम समय में है. कई सीटों पर प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो चुका है, तो वहीं कई सीटों पर परिणाम आने का इंतजार है. इस बीच उमा भारती की सीट यानि कि बड़ा मलहरा सीट का अंतिम परिणाम आ चुका है. यहां उमा भारती और उनके समर्थक मंत्री प्रदुम्न सिंह लोधी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वो भी कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसिया भारती से, मतलब साफ बड़ा मलहरा की जनता ने एक बार फिर साध्वी को स्वीकार कर लिया है.

आपको बता दें बड़ा मलहरा सीट से उमा भारती चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनी थीं. तो वहीं अब बीजेपी और उमा भारती को करारा झटका लगा है. इस सीट पर 2 बार चुनकर विधायक बने प्रदुम्न सिंह लोधी को करीब 17 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव में पटखनी दे दी है. खास तौर पर इस सीट पर विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी का खासा विरोध देखने को मिला था. हालात ये बने थे कि प्रदुम्न सिंह लोधी का ग्रामीणों ने घेराव कर दिया था. जिसके बाद लोधी पुलिस की मदद से गांव से बाहर निकल पाए थे.

यही विरोध अब वोट के रूप में निकला है. और इस सीट पर प्रदुम्न सिंह लोधी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें 2020 में प्रदुम्न सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन इस चुनाव में प्रदुम्न अपनी सीट बचाने में सफल नहीं हो पाए हैं.

बड़ा मलहरा विधानसभा चुनाव 2018

2018 विधानसभा चुनाव में बड़ा मलहरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी ने BJP की ललिता यादव को 15779 वोट के अंतर से हराया था. प्रद्युम्न को 67184 वोट मिले थे, जबकि ललिता को 51405 वोट मिले. हालांकि, बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वे भी BJP में शामिल हो गए और यहां उपचुनाव हुए.

यह भी पढ़ें...

बड़ा मलहरा विधानसभा उप चुनाव 2020

2020 के उप चुनाव में प्रद्युम् सिंह ने BJP की टिकट से इसी सीट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती को बड़े अंतर से हरा दिया.

ये भी पढें: रिजल्ट के बाद कमलनाथ पहली बार आए सामने, स्वीकारी अपनी हार! क्या-क्या बोले

    follow on google news