MP POLITICAL NEWS: भोपाल में महिला कांग्रेस ने महंगे सिलेंडर को मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस ऑफिस पर एकत्रित हुईं. यहां से बड़ी रैली निकालते हुए महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकलीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरीकेड लगाकर रोक दिया. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता बैरीकेड को पार करने के लिए उनके ऊपर तक चढ़ गईं. लेकिन बैरीकेड को पार नहीं कर सकीं.
महिलाएं प्रदर्शन के दौरान खाली गैस सिलेंडर लेकर चल रही थीं. खाली गैस सिलेंडरों को ठेले पर रखकर महिलाएं सीएम हाउस के लिए रवाना हुईं. लेकिन पुलिस ने उन्हें सीएम हाउस पहुंचने से पहले ही रोक दिया. प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं ने बताया कि ठेले पर रखे गए ये खाली सिलेंडर नहीं है बल्कि यह तो सिलेंडर की अर्थी वे निकाल रहे हैं. पूरा प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में किया गया. उनके साथ में महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ओनिका मेहरोत्रा, भोपाल जिला अध्यक्ष संतोष कंषाना सहित महिला कांग्रेस की कई कार्यकर्ता मौजूद थीं.
महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता इस दौरान झंडे-बैनर लेकर चल रही थीं. महिलाओं ने इस दौरान एमपी बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि सिलेंडर की कीमतें आज इतनी ज्यादा हो गई हैं कि सिलेंडर खरीदना ही मुश्किल हो गया है. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि कांग्रेस सरकार के समय जो घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए का होता था, आज वह 1150 रुपए तक पहुंच गया है.
प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ मौजूद रहे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विधायक आरिफ मसूद
महिला कांग्रेस का साथ देने के लिए उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विधायक आरिफ मसूद भी मौजूद रहे. भोपाल में कुछ समय पहले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. तब इन्हें रोकने के लिए वारट कैनन चलानी पड़ी थी. सोमवार को भी महिला कांग्रेस ने काफी उग्र प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने संयम के साथ महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को सीएम हाउस से काफी पहले ही रोक दिया. कुछ देर की नारेबाजी के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.