MP Politics: कांग्रेस को बड़ा झटका! कमलनाथ की समर्थक इस बड़ी नेता ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ की समर्थक और उज्जैन कांग्रेस की नेता नूरी खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Ujjain News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ की समर्थक और उज्जैन कांग्रेस की नेता नूरी खान (Noori Khan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने अपने सभी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र भेजा है. उन्होंने वीडियो जारी कर इसके पीछे की वजह भी बताई है.
कांग्रेस नेता नूरी खान ने सोशल मीडिया पर पोस्क कर लिखा, “कांग्रेस पार्टी के समस्त महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफ़ा दे रही हूं. पार्टी की विचाराधारा से जुड़ी रहूंगी साधारण सदस्य के रूप में.”नूरी खान कांग्रेस के कई पदों पर रह चुकी हैं. वह पिछले 25 सालों से सीधे कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं.
क्यों दिया इस्तीफा?
नूरी खान ने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया. उन्होंने पार्टी के पदों से त्यागपत्र देते हुए कहा कि उनकी कुछ ही महीने पहले मेजर सर्जरी हुई है. इस वजह से वे अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा नूरी खान ने कहा कि वह साल 2024 में हज यात्रा पर जा रही हैं, इसलिए भी वह पार्टी का कार्य नहीं कर पाएंगी. बता दें कि वे हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव वह उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रही थीं. जिसके बाद उनके इस्तीफे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
वीडियो के माध्यम से मैं अपनी भावना व्यक्त कर रही हूँ मैंने पदो से इस्तीफ़ा दिया है पार्टी की साधारण कार्यकर्ता के रूप में सदैव आप सभी के बीच मौजूद रहूँगी!@IndianNationalC pic.twitter.com/QdjLncWSrQ
— Noori Khan (@NooriKhanINC) February 25, 2024
यह भी पढ़ें...
फिर संभालेंगी जिम्मेदारी?
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने वीडियो जारी कर बताया कि वह पिछले 25 सालों से लगातार कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं. वह कांग्रेस में कई पदों पर काम कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आभार जताया. उन्होंने कहा कि, आज मैंने अपने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. लेकिन मैं अपने नेता कमलनाथ जी को और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये विश्वास दिलाती हूं कि पूर्ण स्वस्थ होने के बाद और हज से लौटने के बाद जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वो मैं निभाऊंगी. देखें पूरी रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें: Bhopal: कांग्रेस पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कौरवों से कर दी विपक्ष की तुलना