चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, बब्बू राजा ने पार्टी को बोला बॉय, जानें अब कहां चले?
MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक बार फिर बुंदेलखंड में बड़ा झटका लगा है. छतरपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. असल में कांग्रेस की पहली सूची जारी नहीं होने से इंतजार कर रहे नेताओं का […]

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक बार फिर बुंदेलखंड में बड़ा झटका लगा है. छतरपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. असल में कांग्रेस की पहली सूची जारी नहीं होने से इंतजार कर रहे नेताओं का धैर्य जवाब देने लगा है, यही वजह है कि बब्बू राजा ने पार्टी को अलविदा कहकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सदस्यता ले ली है, माना जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं और बसपा उन्हें छतरपुर से टिकट देकर मैदान में उतार सकती है.
बुंदेलखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को एक बडा झटका लगा है. छतरपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय करते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी के भोपाल कार्यालय में सदस्यता ले है. पार्टी के राज्य पदाधिकारियों ने उन्हें गमछा भेंटकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
डीलमणि सिंह बब्बू राजा की बहुजन समाजवादी पार्टी में जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह छतरपुर विधानसभा से हाथी की सवारी करते हुए चुनाव लड़ सकते हैं. 2018 में छतरपुर सीट पर कांग्रेस जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में कांग्रेस को 2 दिन में 2 बड़े झटके, अब एक और नेता ने पार्टी को बोला बाय-बाय!
बब्बू राजा ने जुलाई में कांग्रेस में शामिल कराए थे सैकड़ों समाजसेवी
पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बुंदेला उर्फ बब्बू राजा कांग्रेस के काफी वफादार माने जाते थे और क्षेत्र में काफी सक्रिय भी रहते हैं. छतरपुर मंडी अध्यक्ष रहते हुए भी किसान और युवाओं की समस्याएं भोपाल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे थे. बब्बू राजा लगातार क्षेत्र में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने की कोशिश में जुटे हुए थे. जुलाई में बब्बू राजा के नेतृत्व में छतरपुर और बिजावर विधानसभा के सैकड़ों युवा, समाजसेवी ने कांग्रेस कांग्रेस ज्वाइन की थी.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: CM शिवराज को कहीं विदाई का डर तो नहीं? आखिर क्यों बोले- ‘मैं चला गया तो बहुत याद करोगे’?
कौन हैं बब्बू राजा?
बता दे इसके डीलमणि सिंह बब्बू राजा का दल बदलने का इतिहास रहा है. वर्ष 2008 एवं 2013 में बीएसपी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2018 चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी और कांग्रेस उम्मीदवार आलोक चतुर्वेदी को चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए डीलमणि सिंह बब्बू राजा कॉग्रेस पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे, लेकिन कांग्रेस से उन्हें संतोष जनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए शुक्रवार को बहुजन समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है.