मुख्य खबरें राजनीति

कांग्रेस को विजेता बता रहे कैलेंडर पर बीजेपी बोली, मीठे सपने देख रही कांग्रेस !

MP Political News: मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर 5 सालों तक काबिज रहने के सपने देखने वाली कांग्रेस इन दिनों बेहद गदगद है. वजह है, एक कैलेंडर. इस पंचांग में भविष्यवाणी की गई है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिल सकती है. उसकी सरकार बन सकती है. जोश […]
mp news mp politics assembly election 2023 in mp congress calendar

MP Political News: मध्य प्रदेश की सत्ता के सिंहासन पर 5 सालों तक काबिज रहने के सपने देखने वाली कांग्रेस इन दिनों बेहद गदगद है. वजह है, एक कैलेंडर. इस पंचांग में भविष्यवाणी की गई है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिल सकती है. उसकी सरकार बन सकती है. जोश में आई कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स समेत प्रदेश भर में इस पंचांग को जोर शोर से प्रचारित कर रही है.

वहीं बीजेपी अब कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कह रही है कि कांग्रेस दिन में मीठे सपने देखने लगी है. प्रदेश में चुनाव को 10 महीने बाकी है, लेकिन पूरे कांग्रेसी खेमे में हाथों में दिखाई दे रहे इस कैलेंडर के चलते उत्साह का माहौल है.उम्मीदें जोश से लबरेज हैं.आंखों में सरकार बनने की चमक भी दिखाई दे रही है. वहीं बीजेपी कांग्रेस को ऐसे सपने देखने से बाज आने की नसीहतें दे रही है. 

किस तरह की भविष्यवाणी की गई है कैलेंडर में

मध्यप्रदेश में बेहद लोकप्रिय जबलपुर के 2023 के लिए छपे इस कैलेंडर के पन्नों में लिखा है ‘वर्ष प्रारंभ से उत्तरार्ध तक का समय मुख्यमंत्री के लिए संकट कारी है.सरकार में बड़े परिवर्तन के योग हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चर लग्न में शपथ ली है तथा राज्येश चंद्रमा छठे भाव में सूर्य के साथ होने के कारण उन्हें पूर्ण रूप से स्वतंत्र रूप से कार्य करने में कमी पैदा करता है. सरकार में आपसी सामंजस की कमी दिखाई देगी.सत्तारूढ़ पार्टी में आपसी मतभेद रहेगा.मंत्रिमंडल में परिवर्तन की संभावना है. कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक सशक्त दिखाई देगी, जिसका असर चुनाव में दिखाई देगा’ .

कांग्रेस हुई कैलेंडर की भविष्यवाणी से गदगद

कांग्रेस के मीडिया सेल के हेड के.के.मिश्रा कहते हैं कांग्रेस पार्टी हमेशा चुनाव मुद्दों पर ही लड़ती है लेकिन मुद्दों के साथ उनको पंचांग पर भी भरोसा है. हमें कांग्रेस की जीत पर सौ पर्सेंट यकीन है, हम पूरे प्रदेश में इसका प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता समेत तमाम बड़े नेता इस कदर जोश में हैं टि्वटर और फेसबुक के जरिए पूरे सोशल मीडिया पर सरकार बनने के दावे और भाजपा के सरकार के  गिरने की उम्मीद जताते गए मेसेज कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी, जबलपुर के नव वर्ष पंचांग में ये भविष्यवाणियां की गई हैं.

बीजेपी बोली, रामसेतु को काल्पनिक बताने वाले पंचाग और भविष्यवाणी की बाते कर रहे

भाजपा को भी कहने का मौका मिल गया है. बीजेपी के नेता बोल रहे हैं कि  कांग्रेस का हिंदुत्व दिखावे का है और  चुनाव के समय याद आता है. कांग्रेस मीठी रात के मीठे सपने देख रही है. कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने हिंदुओं का मान सम्मान नहीं किया. यह वही कांग्रेस है जिसने रामसेतु को काल्पनिक बताया और अब पंचाग की भविष्यवाणियों की बाते कर रही है. उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में चुनाव नवंबर 2023 में होने हैं.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया