डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनते ही चला पहला बुलडोजर, BJP कार्यकर्ता पर किया था आरोपी ने हमला
मोहन यादव कहीं न कहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते दिख रहे हैं. राजधानी भोपाल में आरोपी फारूक राइन के घर पर ये बुलडोजर चलाया गया है.

CM Mohan Yadav Bulldozer Action: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यभार संभालते ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. पहले धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर और खुले में मांस की बिक्री पर बैन लगाकर और अब बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने वाले आरोपी के घर बुलडोजर चलाकर सीएम मोहन यादव ने संकेत दे दिए हैं. मोहन यादव कहीं न कहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते दिख रहे हैं. राजधानी भोपाल में आरोपी फारूक राइन के घर पर ये बुलडोजर चलाया गया है.
दरअसल कुछ दिन पहले राजधानी भोपाल में आरोपी फारुख राइन ने बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर जानलेवा हमला किया था. ये हमला तलवार से किया गया था. इस हमले में देवेंद्र ठाकुर की हथेली कट गई थी. तलवार के एक ही हमले में हथेली कटकर अलग हो गई थी, जिसके बाद आरोपी फारुख राईन को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था.
मोहन यादव ने बीते दिन ही मध्यप्रदेश के 19वे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और एक दिन बाद ही सीएम मोहन यादव एक्शन में आ गए और बीजेपी कार्यकर्ता पर ये जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फारुखी राईन के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. आरोपी का निवास अतिक्रमण कर तैयार किया गया था और उसने नगर निगम के नियमों का उल्लंघन कर ये घर तैयार कराया था.
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना ने ‘शिवराज मामा’ की याद में दो दिन से नहीं खाया खाना, अब वीडियो हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें...
सीएम मोहन यादव पेश कर रहे नजीर, नहीं चलेगी गुंडागर्दी
आरोपी फारुखी राइन का घर भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कॉलोनी में बना है. वहां पर इस समय बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है. सीएम मोहन यादव इस कार्रवाई के जरिए संदेश दे रहे हैं कि अब राजधानी भोपाल हो या मध्यप्रदेश का कोई अन्य शहर गुंडागर्दी नहीं चलेगी. मोहन यादव जिस तरह से फैसले ले रहे हैं, उसे लेकर लोग उन पर कट्टर हिंदुत्ववादी एजेंडे पर चलने का अंदेशा जता रहे हैं. लोग सीएम मोहन यादव के हर एक फैसले को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना पर CM मोहन यादव ने क्यों साधी है चुप्पी, अगली 10 तारीख को क्या होगा