मुख्य खबरें राजनीति

CM शिवराज सिंह चौहान का वीडियो शेयर कर कांग्रेसियों ने उठाया नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का मुद्दा!

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बजट प्रस्तुत होने के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियाे बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो MP Tak पर चला है और उसी की लिंक को कांग्रेसी ट्वीटर, फेसबुक पर वायरल कर रहे हैं. वायरल करने की वजह बने हैं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा. दरअसल […]
CM Shivraj Singh Chouhan BJP spokesperson Narendra Saluja mp budget 2023
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बजट प्रस्तुत होने के बाद की गई प्रेस कांफ्रेंस का एक वीडियाे बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो MP Tak पर चला है और उसी की लिंक को कांग्रेसी ट्वीटर, फेसबुक पर वायरल कर रहे हैं. वायरल करने की वजह बने हैं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा. दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके पीछे खड़े एक विधायक को बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा लगभग धकियाते हुए दूर कर देते हैं और विधायक बीजेपी प्रवक्ता को कुछ कहते हुए नाराजगी भरे अंदाज में कैमरों के सामने से चले जाते हैं. कांग्रेस अब इसी वीडियो को वायरल कर बता रही है कि भाजपा के अंदर नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का झगड़ा चरम पर है. आपको बता दें कि नरेंद्र सलूजा कांग्रेस में हुआ करते थे और कुछ ही समय पहले उन्होंने बीजेपी को ज्वॉइन किया है.

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद प्रेस के सामने आए. उन्होंने बोलना शुरू किया कि ‘ये बजट अमृतकाल में विकास और समृद्धि की वर्षा का बजट है. प्रधानमंत्री ने जनता की जिंदगी बदलने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने वाला ये बजट है. ये बजट नई आशा और विश्वास को जगाने वाला बजट है और बेहद संतुलित है’.

सीएम शिवराज सिंह चौहान जब प्रेस के सामने ये सब बातें बोल रहे थे, तब उनके पीछे भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पीली पगड़ी पहने हुए खड़े थे. उनके साथ कुछ अन्य नेता भी सीएम के पीछे खड़े थे. तभी अचानक बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा सामने आते हैं और कैमरों की नजर में आने के लिए विधायक उमाकांत शर्मा को सीएम के पीछे वाले स्थान से धकेलकर खुद उनकी जगह पर खड़े हो जाते हैं. जिससे कैमरों की नजर में सीएम के ठीक पीछे वे दिखाई दें. ऐसा होने के बाद विधायक उमाकांत नाराज होते हैं और बीजेपी प्रवक्ता की तरफ कुछ बुदबुदाते हुए कैमरों के सामने से हट जाते हैं. अब इस वीडियाे को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी की आतंरिक कलह का नाम देकर वायरल किया जा रहा है.

किस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं सोशल मीडिया पर?
ट्वीटर पर यूजर अब्बास हाफिज लिखते हैं कि ‘पगड़ी पहने विधायक जी सीएम साहब के पीछे खड़े थे, फिर एकदम से कैमरा में सलूजा जी आते हैं. विधायक जी को पीछे कर ख़ुद सीएम साहब के पीछे फिट, विधायक जी को अच्छा नहीं लगा और कुछ कहते हुए मंच से नीचे उतर गये. कांग्रेस से गए भाजपाइयों ने क्या मूल भाजपाइयों को परेशान किया हुआ है’? इस पर एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ‘विधायक भाजपा के उमाकान्त शर्मा हैं. विधानसभा शेत्र सिरोंज है. पंडित जी भले ही मजबूरी में कहें कि उनको अपमानित नहीं लगा लेकिन एक जनप्रतिनिधि को सम्मान मिलना चाहिए. सलूजा जी की पोजीशन भाजपा के प्रवक्ताओं से काफ़ी अच्छी होने पर बधाई’. हालांकि इन सभी यूजर का कांग्रेस से ताल्लुक दिखाई देता है. लेकिन इस वीडियो के बहाने से कांग्रेसी कार्यकर्ता अब भाजपा में नई बीजेपी Vs पुरानी बीजेपी का मुद्दा उठा रहे हैं.

बजट भाषण शुरू होते ही कांग्रेस का वॉकआउट, महंगे सिलेंडर के मुद्दे पर विधानसभा से बाहर निकले

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें