MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव नजदीक आने के साथ ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. ग्वालियर में रविवार को लाडली बहना योजना का मंच सजा. यहां से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने छात्रों को बड़ी सौगात देते हुए ऐलान किया कि 12वीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए उनके बैंक खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
मंच से सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील करते हुए कहा, ‘अगर उनकी सरकार फिर से सत्ता में आई तो वह अगले साल से 12वीं कक्षा में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये देंगे. साथ ही स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी जाएगी.’ बता दें कि वर्तमान में शिवराज सरकार 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000-25000 रुपये देती है.
बता दें कि सीएम शिवराज ने ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1.31 करोड़ बहनों के खाते में एक क्लिक में 1269 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.
मेरी बहनों, अगले साल से हमारे बच्चे कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर लाएंगे तो मामा उन्हें लैपटॉप के लिए ₹25 हजार उनके खातों में डालेगा।
गांव और शहर के स्कूल में कक्षा 12वीं जो बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय रैंक लाएंगे उन्हें मामा स्कूटी दिलाएगा: CM#शिवराज_की_लाड़लियां pic.twitter.com/RqPMTCUZ6X
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 10, 2023
अक्टूबर से सभी बहनों को 1250 रुपये मिलेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह बताते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि मेरी सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है. 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें भी जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का परिवार बन गया है. अब अगले महीने से सभी बहनों को 1250 रुपए मिलेंगे.
लाडली बहनों को बना कर दिए जाएंगे घर
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने तय किया है कि आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं, उन बहनों से आवेदन अपने-अपने पंचायत में लेंगे और आवेदन लेकर उसकी जांच करके लाड़ली बहना आवास योजना के माध्यम से बहनों को पक्के घर बनाने का पैसा भी दिया जाएगा.”
हमने फैसला किया कि टोल टैक्स का संचालन बहनें करेंगी। आज 3 टोल टैक्स बहनें चला भी रही हैं।
हमने उन्हें इस शर्त पर यह टोल टैक्स दिए हैं कि अगर वह ₹1 लाख वसूलेंगी तो उसमें से उन्हें ₹30 हजार दिए जाएंगे: CM#शिवराज_की_लाड़लियां pic.twitter.com/IQFs8bN8RH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 10, 2023
सारे बिल हुए माफ, अगले महीने से सिर्फ 100 रुपये आएगा बिल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमने तय किया है कि जिन गरीब लाड़ली बहनाओं के बड़े-बड़े बिजली के बिल आए हैं, वो बहनें नहीं मैं भरवाऊंगा. गरीब बहनों के इस महीने तक के बिल हम ज़ीरो कर देंगे, अगले महीने से जिनकी 1 किलोवाट बिजली से कम खपत है उनके बिल केवल 100 रुपये आएंगे.”
शिवराज ने की ये 6 बड़ी घोषणाएं
- अक्टूबर से हर महीने 1250 रुपये तुम्हारे खाते में आएंगे.
- अगले साल से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- स्कूल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी.
- जिन बहनों के नाम पीएम आवास में छूट गए हैं, उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना के तहत आवास के लिए पैसा दिया जाएगा.
- जिन लाड़ली बहनों के बढ़े हुए बिजली के बिल आए हैं, वे बिल सरकार भरवाएगी, अगले महीने से गरीब बहनों का बिल 100 रुपये आएगा.
- रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में ही लाड़ली बहनों को हमेशा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार योजना लेकर आ रही है.