MP POLITICAL NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सतना पहुंचे. लेकिन उनके सतना पहुंचने से पहले ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीटीआई ग्राउंड पर आयोजित सीएम की जनसभा तक जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही बैरीकेड लगाकर उनको रोक दिया. इससे गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैरीकेड को तोड़ने की कोशिश भी की. पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
सतना नगर निगम 22 जनवरी से 25 जनवरी तक गौरव दिवस मना रहा है. बुधवार को गौरव दिवस कार्यक्रम का समापन है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है. लेकिन उनकी जनसभा के आयोजन से पहले ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया और पुलिस द्वारा बनाई गई सुरक्षा व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की, जिससे पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की और पुलिस वाहनों में भरकर उनको कार्यक्रम स्थल से दूर ले गए.
सीएम खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरे, फिर हैलीकॉप्टर से पहुंचे मैहर
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ राजकीय विमान से खजुराओ एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से हैलीकॉप्टर के जरिए सीएम अपनी पत्नी के साथ मैहर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मैहर में मां शारदा भवानी की पूजा-अर्चना की. उनकी पत्नी साधना सिंह ने भी माता के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे सतना के बीटीआई ग्राउंड के लिए रवाना हुए. जहां वे सतना नगर निगम द्वारा आयाेजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक जन सभा को संबोधित भी करेंगे.
बीजेपी विधायक ने पत्र जारी कर सीएम से फिर की मैहर को जिला बनाने की मांग
सीएम शिवराज सिंह चौहान के मैहर पहुंचने की सूचना यहां के स्थानीय बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी को पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम के नाम खुला पत्र जारी कर दिया. जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मैहर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और मैहर को जिला बनाने की मांग दोहरा दी. हालांकि वे खुद मैहर में मौजूद नहीं थे और यह बात उन्होंने अपने पत्र में भी लिखकर बताई है. पत्र में बीजेपी विधायक ने कहा है कि वे सतना की जन सभा में मैहर को जिला बनाने की घोषणा करके जाएं.
कमलनाथ ने की थी अपनी कैबिनेट में मैहर को जिला बनाने की घोषणा
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपनी कैबिनेट में मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी. लेकिन जब तक इस घोषणा को अमलीजामा पहना पाते, कमलनाथ की सरकार गिर गई. जिससे मैहर को जिला बनाने का फैसला अमल में नहीं लाया जा सका. तब से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने मैहर को जिला बनाने की मांग उठाते आ रहे हैं