कांग्रेस ने जारी की घोटाला शीट, कमलनाथ बोले- वह दिन दूर नहीं जब गूगल पर घोटाला सर्च करेंगे और..
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में एक दिन पहले बीजेपी (BJP) ने अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने भाजपा सरकार के 18 साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र जारी किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए 225 घोटालों को लेकर बुकलेट जारी (Booklate) की है. […]

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में एक दिन पहले बीजेपी (BJP) ने अपने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने भाजपा सरकार के 18 साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र जारी किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए 225 घोटालों को लेकर बुकलेट जारी (Booklate) की है. प्रेस वार्ता के दौरान कमलनाथ ने कहा आज प्रदेश की पहचान प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार से हो गई है. पहले मैं उनको शिवराज कहता था, लेकिन अब वो ठगराज बन गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार (shivraj) को भ्रष्टाचार की सरकार बताते हुये कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा “शिवराज ने तो महाकाल को भी नहीं बख्शा है, फिर गरीब और आम आदमी को कैसे बख्श देगें. आज प्रदेश का हर आदमी या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या उसका गवाह. बूढों से लेकर बच्चों तक के साथ इन्होंने भ्रष्टाचार किया है”
प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार से हो गई- कमलनाथ
शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) और उनके मंत्रियों की तरफ से लगाए गए आरोपों पर कमलनाथ ने कहा, “वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा कहने वालों से सिर्फ इतना ही कहूंगा कि 45 साल की मेरी राजनीति में मेरे पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है. दलाली का अड्डा कहने वालों वल्लभ भवन में कैमरे लगें हैं जांच करा लो, मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिलेगा.” कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनके 50 प्रतिशत कमीशन के कारण आज प्रदेश में कोई भी निवेश को तैयार नहीं है. प्रदेश की पहचान प्रचार, अत्याचार और भ्रष्टाचार से हो गई है.
यह भी पढ़ें...
गूगल पर घोटाला सर्च करने शिवराज का नाम आएगा- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब आप गूगल पर घोटाला सर्च करेंगे तो शिवराज जी की तस्वीर आ जाएगी. घोटालों की जांच कराने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि कमलनाथ 2018 के मॉडल नहीं, अब 2023 के मॉडल है. कांग्रेस पार्टी आज शिवराज सिंह चौहान के 18 साल के प्रमुख घोटालों की घोटाला-सीट जारी कर रही है. शिवराज सरकार के घोटाले की पोल खोलने वाले अभियान से जुड़ने के लिए एक नंबर जारी किया है.
ये भी पढ़ें: हिन्दुत्व के रास्ते चुनावी रण जीतने की जुगत में कांग्रेस, जया किशोरी की कथा कराने पर घिरे दावेदार