अपना मध्यप्रदेश ग्वालियर मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

सिंधिया को दोस्त बताने पर दिग्विजय सिंह ने सचिन पायलट को फौरन टोका, कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के आखिरी दाे दिन प्रचार करने के लिए राजस्थान से आए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह एक साथ उड़नखटोले में सवार हुए.
Updated At: Nov 15, 2023 19:02 PM
Sachin Pilot Digvijay singh mp election 2023 mp politics mp breaking news mp politics mp news update mp Elections 2023
मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के आखिरी दाे दिन प्रचार करने के लिए राजस्थान से आए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह एक साथ उड़नखटोले में सवार हुए. फोटो- एमपी तक

MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के आखिरी दाे दिन प्रचार करने के लिए राजस्थान से आए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह एक साथ उड़नखटोले में सवार हुए. जब सचिन पायलट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दोस्ती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गेंद दिग्विजय सिंह के पाले में डालते हुए जवाब दिया- सिंधिया के सबसे बड़े मित्र तो दिग्विजय सिंह थे. साथ में बैठे दिग्विजय सिंह ने उन्हें फौरन टोका और कहा- ‘ज्योतिरादित्य तो उनके पुत्र के समान हैं.’ पायलट और दिग्विजय दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.

सचिन पायलट ने कहा कि मित्रता की बात छोड़िए. आज राजनीति हो रही है सिद्धांत, मुद्दों और विचारधारा की. केंद्र में एक दशक और मध्यप्रदेश में दो दशक की राजनीति से जनता ऊब चुकी है. हमेशा की तरह वही घिसे-पिटे वादे और नारे दिए जा रहे हैं. डबल इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है. इस बार चार जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी. सचिन पायलट ने कहा कि ‘इस बार पब्लिक हमारे साथ है. पहले से ज्यादा बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे. पब्लिक का मन कांग्रेस के पक्ष में है पूरे देश में कांग्रेस के साथ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है.

ये भी पढ़ें: क्या नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में आ गए दिग्विजय सिंह? जांच की मांग के बजाय जता रहे ये चिंता

राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ

राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि इस बार राजस्थान की परिपाठी खत्म होगी. इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी, बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी. मध्यप्रदेश में चुनाव पर प्रचार के बाद अब बीजेपी नेता राजस्थान में डेरा डालेंगे. प्रधानमंत्री आएं या कोई भी नेता जनता कांग्रेस के साथ है. वसुंधरा राजे से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: क्या है नरेंद्र सिंह ताेमर के बेटे का पैसे के लेन-देन को लेकर वायरल हुए VIDEO की कहानी?

केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो पर दिग्विजय का बचाव

दिग्विजय सिंह का कहना है कि मुद्दा ये नहीं है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. सवाल ये हैं कि इनको कौन वायरल करा रहा है. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि यह सामने आना चाहिए कि इन वीडियो को वायरल कराने के पीछे कौन सी राजनीतिक शक्तियां काम कर रही हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके अनुसार ये काम कहीं न कहीं भाजपा के अंदर बैठे नरेंद्र सिंह तोमर के विरोधियों का हो सकता है.

बताए भाजपा के प्रकार

दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर भी एक विपक्ष है जो यह काम करा रहा है. दिग्विजय ने बताया कि बीजेपी में तीन गुट हैं. शिवराज भाजपा, नाराज भाजपा, महाराज भाजपा. इनमें से कोई भी गुट ये काम करा सकता है. दिग्विजय के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अंदर जो लोग गुटबाजी करते थे, अब वे बीजेपी में चले गए हैं. कांग्रेस में तो अब सब एक हो चुके हैं और गुटबाजी अब बीजेपी में हो रही है. इसलिए ये खोज का विषय है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के ये वीडियो कौन वायरल करा रहा है.?

ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से MP की राजनीति में भूचाल! इस पार्टी की जीत का दावा

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?