MP Elections 2023: मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के आखिरी दाे दिन प्रचार करने के लिए राजस्थान से आए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह एक साथ उड़नखटोले में सवार हुए. जब सचिन पायलट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दोस्ती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने गेंद दिग्विजय सिंह के पाले में डालते हुए जवाब दिया- सिंधिया के सबसे बड़े मित्र तो दिग्विजय सिंह थे. साथ में बैठे दिग्विजय सिंह ने उन्हें फौरन टोका और कहा- ‘ज्योतिरादित्य तो उनके पुत्र के समान हैं.’ पायलट और दिग्विजय दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.
सचिन पायलट ने कहा कि मित्रता की बात छोड़िए. आज राजनीति हो रही है सिद्धांत, मुद्दों और विचारधारा की. केंद्र में एक दशक और मध्यप्रदेश में दो दशक की राजनीति से जनता ऊब चुकी है. हमेशा की तरह वही घिसे-पिटे वादे और नारे दिए जा रहे हैं. डबल इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है. इस बार चार जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी. सचिन पायलट ने कहा कि ‘इस बार पब्लिक हमारे साथ है. पहले से ज्यादा बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे. पब्लिक का मन कांग्रेस के पक्ष में है पूरे देश में कांग्रेस के साथ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है.
ये भी पढ़ें: क्या नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में आ गए दिग्विजय सिंह? जांच की मांग के बजाय जता रहे ये चिंता
राजस्थान की जनता कांग्रेस के साथ
राजस्थान के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए पायलट ने कहा कि इस बार राजस्थान की परिपाठी खत्म होगी. इस बार राजस्थान में सरकार रिपीट होगी, बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी. मध्यप्रदेश में चुनाव पर प्रचार के बाद अब बीजेपी नेता राजस्थान में डेरा डालेंगे. प्रधानमंत्री आएं या कोई भी नेता जनता कांग्रेस के साथ है. वसुंधरा राजे से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: क्या है नरेंद्र सिंह ताेमर के बेटे का पैसे के लेन-देन को लेकर वायरल हुए VIDEO की कहानी?
केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो पर दिग्विजय का बचाव
दिग्विजय सिंह का कहना है कि मुद्दा ये नहीं है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. सवाल ये हैं कि इनको कौन वायरल करा रहा है. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि यह सामने आना चाहिए कि इन वीडियो को वायरल कराने के पीछे कौन सी राजनीतिक शक्तियां काम कर रही हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनके अनुसार ये काम कहीं न कहीं भाजपा के अंदर बैठे नरेंद्र सिंह तोमर के विरोधियों का हो सकता है.
बताए भाजपा के प्रकार
दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर भी एक विपक्ष है जो यह काम करा रहा है. दिग्विजय ने बताया कि बीजेपी में तीन गुट हैं. शिवराज भाजपा, नाराज भाजपा, महाराज भाजपा. इनमें से कोई भी गुट ये काम करा सकता है. दिग्विजय के अनुसार कांग्रेस पार्टी के अंदर जो लोग गुटबाजी करते थे, अब वे बीजेपी में चले गए हैं. कांग्रेस में तो अब सब एक हो चुके हैं और गुटबाजी अब बीजेपी में हो रही है. इसलिए ये खोज का विषय है कि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के ये वीडियो कौन वायरल करा रहा है.?