अचानक इंदौर पहुंचकर मतगणना स्थल की जांच करने लगे निर्वाचन आयुक्त, ये कारण आया सामने
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन अचानक से इंदौर के मतगणना स्थल पर पहुंच गए. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में उन्होंने मतगणना स्थल की जांच की. यहां पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा हैं

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी. लेकिन उससे पहले ही निर्वाचन आयोग तैयारियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन अचानक से इंदौर के मतगणना स्थल पर पहुंच गए. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में उन्होंने मतगणना स्थल की जांच की. यहां पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा हैं. वे ईवीएम वाले रूम सहित सभी स्थलों की जांच करने पहुंचे.
आगामी तीन दिसंबर को मध्यप्रदेश में गठित होने होने वाली सोलहवीं विधानसभा के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होने जा रही है, जहां प्रदेश भर की 230 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद हो चुका है.
गणना तीन दिसंबर को की जाना है. जिसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अनुपम राजन शुक्रवार को इंदौर पहुंचे जहां से वे सीधे इंदौर के मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पहुंचे.
इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों की होने वाली मतगणना के लिए चयनित किए गए नेहरू स्टेडियम के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और संभागायुक्त माल सिंह भायड़िया और कलेक्टर इलैयाराजा टी के साथ सभी स्थलों का दौरा भी किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए राजन ने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश के कई जिलों का दौरा किया है जहां चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम मशीन सुरक्षित तौर पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में रखी हुई हैं.
निर्वाचन आयुक्त ने ये सब चेक किया
निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि सभी कमरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं जिसकी मदद से हम कमरों के निगरानी कर रहे हैं. वहीं इंदौर में सबसे बड़ी एलईडी लगाई गई है जिसके माध्यम से इसका लाइव निरीक्षण भी किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए इंदौर में बेहतर तरीके से व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें...
मतगणना में यह ध्यान रखना होता है कि एक विधानसभा सीट से कितने प्रत्याशी हैं लिहाजा उनके काउंटिंग एजेंट्स भी यहां मौजूद रहेंगे तो उनके लिए व्यवस्था जुटाना एक बड़ा टास्क है. इस दौरान बिजली कटौती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. राजन के मुताबिक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना के कई राउंड होंगे, लिहाजा मतगणना में समय भी लग सकता है. उन्होंने इंदौर में की जा रही सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बताया.
ये भी पढ़ें– कांग्रेस ने सभी 230 प्रत्याशियों की अचानक क्यों बुलाई बैठक, कमलनाथ को है इस बात का डर?