Exclusive: सिंधिया समर्थक मंत्री का दावा, ‘महाराज भी हो सकते हैं MP के अगले मुख्यमंत्री यदि’…
Mahendra Singh Sisodia Interview: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एवं मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का दावा है कि यदि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हो सकते हैं. मंत्री महेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि मध्यप्रदेश का युवा उनकी तरफ उम्मीद से […]

Mahendra Singh Sisodia Interview: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एवं मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का दावा है कि यदि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहेगा तो मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हो सकते हैं. मंत्री महेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि मध्यप्रदेश का युवा उनकी तरफ उम्मीद से देख रहा है और यदि पार्टी हाईकमान उनको विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्देश देता है तो वह चुनाव लड़ेंगे. महेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी के आंतरिक सर्वे में वे न तो पिछड़े हैं न ही उनके नंबर कम हुए हैं.
MP Tak से खास बातचीत में महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव से उनके टकराव, बीजेपी की अगली सूची और विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर विस्तार से बात की. पढ़ें एवं देखें भी विस्तृत इंटरव्यू.
MP Tak- बीजेपी की 4 सूचियां आ चुकी हैं, जिसमें 136 प्रत्याशियों को टिकट मिला है. आपका नाम कहीं नहीं है?
यह भी पढ़ें...
महेंद्र सिंह सिसोदिया- बमोरी विधानसभा सीट से मैं चुनकर आता हूं और इस सीट को लेकर अभी पार्टी के अंदर चर्चा नहीं हुई है. अभी तक पार्टी ने गुना, शिवपुरी सहित दूसरी जितनी भी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए, वे हारी हुई सीटें थी. जिन पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन अब पार्टी ने चौथी सूची से जीती हुई सीटों पर टिकट देने का फैसला किया है. मेरा मानना है कि पार्टी अगली सूची में बमोरी विधानसभा पर उम्मीदवार तय होगा.
MP Tak- क्या अगली सूची में पार्टी बमोरी विधानसभा सीट से आपको टिकट देगी?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- यदि बीजेपी का हाईकमान चाहेगा तो मुझे टिकट मिलेगा. यदि उनको मेरी उपयोगिता कहीं ओर महसूस होती है और टिकट नहीं देते हैं तो भी मैं पार्टी के सिपाही के तौर पर हर जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा.
MP Tak- विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर आप कितने सुनिश्चित हैं. कितनी सीट जीत रही है बीजेपी?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- बीजेपी 101 प्रतिशत यह विधानसभा चुनाव जीत रही है. मेरे हिसाब से बीजेपी को 120 से 140 के बीच सीटें मिलना चाहिए.
MP Tak- लेकिन हर ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलते हुए दिखाया है. बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- मैं ऐसे हर ओपिनियन पोल के दावों को खारिज करता हूं. हर हाल में बीजेपी की सरकार बन रही है.
MP Tak-अगर बीजेपी इतनी आसानी से सरकार बना रही है तो फिर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव में उतारने की नौबत क्यों आ रही है. क्या इनमें से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- यह सब निर्णय पार्टी हाईकमान लेता है. हमारी चुनाव प्रबंधन समिति है. उनको जरूरत लगी तो उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है. केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद-विधायक तक सभी पार्टी कार्यकर्ता हैं. जो पार्टी तय करेगी, वो सभी को मानना पड़ेगा.
MP Tak- क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- सिंधिया जी का मानना है कि बीजेपी जो जिम्मेदारी उनको देगी, वो उसको निभाएंगे. यदि पार्टी हाईकमान निर्णय लेता है तो निश्चित रूप से वे चुनाव लड़ेंगे.
MP Tak- यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया हो सकते हैं?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- क्यों नहीं हो सकते हैं. यदि पार्टी निर्णय लेगी तो निश्चित रूप से उनको फैसला स्वीकार करना पड़ेगा. उनके पास एक करिश्माई नेतृत्व है. मध्यप्रदेश का युवा उनकी तरफ देख रहा हैं. ऐसे में यदि पार्टी फैसला करती है तो जरूर महाराज सिंधिया मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
MP Tak- यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने का निर्णय पार्टी लेती है तो शिवराज सिंह चौहान को पार्टी कहां लेकर जाएगी?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- यह तो पार्टी का निर्णय होगा, उस पर मैं बयान नहीं दे सकता हूं. लेकिन ये जरूर कहूंगा कि पार्टी आज जहां पहुंची है और मध्यप्रदेश का जो विकास हुआ है उसकी बहुत बड़ी वजह शिवराज सिंह चौहान और उनका नेतृत्व रहा है.
MP Tak- अक्सर आपका विवाद गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव के साथ होता रहा है. टकराव सामने आता रहा है. आखिर डॉ. केपी यादव से क्या तकलीफ है?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- केपी यादव मेरे भाई हैं. हम दोनों ने कांग्रेस में साथ काम किया है. बीजेपी में आने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं थी. कुछ शिकायतें उनकी तरफ से पार्टी नेतृत्व को की गई थी कि बमोरी के विकास कार्यों के दौरान शिलापटि्टकाओं पर उनका नाम नहीं लिखा जा रहा है. मेरा कहना है कि कई बार प्रशासनिक मशीनरी की त्रुटियों की वजह से ऐसा हो जाता है. जिसके कारण कुछ गलतफहमी बनी थीं. लेकिन अब कोई टकराव नहीं है. सभी गलतफहमी दूर हो चुकी हैं.
MP Tak- यदि डॉ. केपी यादव को बीजेपी बमोरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर खड़ा कर देती है तो क्या आप उनके लिए प्रचार करेंगे?
महेंद्र सिंह सिसोदिया- यदि पार्टी ऐसा निर्णय लेती है तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी और मैं पार्टी का प्रचार करूंगा और यदि मुझे टिकट मिलता है तो पूरी उम्मीद है कि सांसद डॉ. केपी यादव भी मेरे लिए क्षेत्र में प्रचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- कब आएगी BJP उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट? सामने आ गई डेट, इस तारीख को होगी जारी