Breaking: मोहन कैबिनेट के शपथ से पहले आई मंत्रियों की फाइनल लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले, सबसे पहले MP Tak पर
Mohan cabinet Expansion: दोपहर 3 बजे राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. कौन-कौन मंत्री बनने जा रहा है, इसे लेकर फाइनल लिस्ट सामने आ गई है.

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. दिल्ली में चले लंबे मंथन के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्री आज शपथ लेंगे. दोपहर 3 बजे राजभवन में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. कौन-कौन मंत्री बनने जा रहा है, इसे लेकर फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. इसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, गौतम टेटवाल और कृष्णा गौर जैसे कई चौंकाने वाले नामों को मोहन कैबिनेट में जगह दी गई है.
ये विधायक लेंगे शपथ
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल
यह भी पढ़ें...
किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय
28 मंत्रियों के नामों की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि किसे कौन सा मंत्रालय सौंपा जाएगा. 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को शपथ दिलाई जाएगी. बीजेपी के दिग्गजों को मोहन कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मोहन कैबिनेट में कई ऐसे नाम शामिल किए गए हैं, जो पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं, वहीं मंत्री पद की आस में बैठे कई विधायकों को झटका लगा है और उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.
पूर्व सीएम शिवराज ने दी बधाई
मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान देते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी को शुभकामनाएं दी. पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि, अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. मैं आज शपथ ले रहे सभी मंत्री मित्रों को कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, राज्य मंत्री सबको हृदय से बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं, वो अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ पूरी निष्ठा और लगन से प्रदेश की जनता की सेवा का एक नया इतिहास रचेंगे, बहुत बहुत शुभकामनाएं.”
ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का विस्तार, 28 मंत्रियों को दिलाई जा सकती शपथ! राज्यपाल को दी इन नामों की लिस्ट