PM मोदी से लेकर CM शिवराज तक मध्यप्रदेश चुनाव जीतने कर रहे ये जतन, 24 घंटे में लिए 4 बड़े निर्णय
mp election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बाकी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां संगठन से लेकर मतदाताओं तक पहुंच बनाने तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. बात अगर बीजेपी की करें तो यहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान तक लगातार […]

mp election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब चंद दिनों का समय बाकी है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां संगठन से लेकर मतदाताओं तक पहुंच बनाने तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. बात अगर बीजेपी की करें तो यहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान तक लगातार सक्रिय बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में ही इन्होंने 4 बड़े ऐसे निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा सरोकार मध्यप्रदेश की आम जनता से लेकर बीजेपी के संगठन में काम करने वाले हर एक आम कार्यकर्ता तक है.
बीजेपी का सबसे पहला निर्णय उनके संगठन से संबंधित है. बीजेपी ने तय किया है कि चुनाव से पूर्व बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की एक बड़ी बैठक ग्वालियर-चंबल संभाग में की जाएगी. ग्वालियर-चंबल संभाग बीजेपी के लिए बेहद संवेदनशील है. यहां कम सीटें आने के कारण ही बीजेपी 2018 का विधानसभा चुनाव हार गई थी.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले बीजेपी शनिवार को ग्वालियर में अपने बड़े नेताओं के साथ संभागीय चुनाव समिति की बैठक करेंगे. बैठक में भाग लेने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के कई बड़े संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसी तरह चंबल संभाग के मुरैना में दिमनी व अंबाह में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रतलाम ग्रामीण और सैलाना विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 अगस्त को मंडला के बिछिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
सीएम खुद जाएंगे नौगांव
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद छतरपुर जिले के नौगांव जाएंगे. दोपहर साढ़े 3 बजे तक वे नौगांव पहुंचेंगे. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान रोड शो करने के साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे और उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
बीजेपी शुरू करेंगी मेरी माटी-मेरा देश अभियान
बीजेपी का दूसरा बड़ा निर्णय है कि अब 9 अगस्त से मध्यप्रदेश में भाजपा मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू करेगी. इसके तहत वीर सेनानियों की याद में स्मारक बनाया जाएगा. अभियान की शुरूआत 9 अगस्त होगी, जो लगातार 30 अगस्त तक चलाया जाएगा. मध्यप्रदेश में इस अभियान के रूट भी तय कर दिए गए हैं. यात्रा प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में निकाली जाएगी. पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा.अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा.
तीसरा बड़ा निर्णय खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया
पीएम नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करेंगे. यह कार्यक्रम 6 अगस्त को होगा. वे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस स्कीम की शुरूआत करेंगे. एक स्टेशन पर 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे.इस स्कीम में मध्यप्रदेश के 80 रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं. भोपाल रेल मंडल के 17 स्टेशन इसमें शामिल किए गए हैं. इनमें भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, बनापुरा, खिरकिया, हरदा, बीना, सांची, गंजबासौदा, विदिशा, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, शाजापुर, ब्यावरा-राजगढ़, शिवपुरी, स्टेशनों को शामिल किया गया है. इनके अतिरिक्त ग्वालियर, हरदा, हरपालपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर आदि स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
चौथा बड़ा निर्णय पुलिसकर्मियों को देंगे अब साप्ताहिक अवकाश
मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को हर सप्ताह एक अवकाश दिया जाएगा. इसकी शुरूआत सोमवार से की जाएगी. पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर व्यवस्था लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. इसके लिए सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाया जाएगा. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस परिवार समागम में इस बात की घोषणा की थी.