मंत्री के लाव-लश्कर को बढ़ाने के लिए बच्चों का सहारा, सरकारी अफसरों को दिया भीड़ जुटाने का टारगेट

Morena news: सरकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का जिम्मा सरकारी मुलाजिमों के कंधे पर ही रहता है और इसके लिए सरकारी ओहदे पर बैठे हुए अधिकारी मनमाने आदेश भी जारी करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना में सामने आया है, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा केंद्रीय विद्यालय […]

NewsTak
social share
google news

Morena news: सरकारी कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का जिम्मा सरकारी मुलाजिमों के कंधे पर ही रहता है और इसके लिए सरकारी ओहदे पर बैठे हुए अधिकारी मनमाने आदेश भी जारी करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना में सामने आया है, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा केंद्रीय विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीड़ जुटाने का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और बीआरसीसी को सौंपा है. आयोजन में 500 स्कूली बच्चों को लाने का टारगेट दिया गया है. जिसे लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आपत्ति भी जताई है.

मामला मीडिया में आने पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी इसे त्रुटि बताते हुए बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से पत्र में आयोजन को सफल बनाने के लिए 500 स्कूली बच्चों को आयोजन में लाने का टारगेट दिया गया है, उससे साफ तौर पर लगता है कि राजनीतिक कार्यक्रमों में अपेक्षित भीड़ नहीं जुट पा रही है , इसलिए अब कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने का जिम्मा अधिकारियों के कंधे पर ही है.

ये भी पढ़ें:  जिस विधानसभा में राहुल गांधी ने की रैली, वहां से बागी हुए इस कांग्रेस नेता ने कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का जिम्मा

पोरसा इलाके के पृथ्वीपुरा गांव में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचेंगे और भूमि पूजन करेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों के माध्यम से भीड़ जुटाना का जिम्मा अंबाह और पोरसा के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और बीआरसीसी को सौंपा गया है. इसके लिए बाकायदा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि पृथ्वीपुरा पोरसा में केंद्रीय विद्यालय के भूमि पूजन को सफल बनाने के लिए 500 बच्चों को दोपहर 1:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें:  इस कांग्रेसी विधायक ने सिंधिया पर बोला हमला, कहा- राजा-महाराजा की चमचागिरी…

स्टूडेंट फेडरेशन ने जताई आपत्ति

पत्र में उल्लेख है कि बच्चों के साथ समस्त स्टाफ के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें और खुद कलेक्टर महोदय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और कार्यक्रम को सफल दिखाने के उद्देश्य जारी किए गए इस पत्र पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आपत्ति जताई है. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर धाकड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है. राजवीर धाकड़ ने इस मामले में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें वे इस पत्र को लेकर आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें: BJP कार्यालय बना राजनीति का अखाड़ा, सांसद-विधायक आमने सामने, कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

पहले भी आया ऐसा सरकारी आदेश

पिछले दिनों भी भिंड के लहार इलाके में सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भी भीड़ जुटाने के लिए ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर लहार द्वारा एक पत्र जारी करके सभी शासकीय शिक्षकों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन जब इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने इसे अपनी भूल मानते हुए, फिर से दूसरा पत्र जारी करते हुए पत्र में उल्लेख की गई अनिवार्यता की शर्त को पूरी तरह हटा दिया था.

ये भी पढ़ें: कौन हैं IAS राजीव शर्मा? जिन्होंने चुनाव से पहले कमिश्नर की नौकरी छोड़ी, अब लग रही ये अटकलें

    follow on google news