MP POLITICAL NEWS: इंदौर शहर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस नेता और शहर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद होल्ड पोजीशन में पहुंच चुके अरविंद बागड़ी का बयान सामने आया है. इंदौर में उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम में कहा कि ” कांग्रेस पार्टी के ही कुछ लोगों ने उनको बदनाम करने की साजिश रची, जिसकी वजह से वे शहर जिला अध्यक्ष बनने के बाद भी उनकी नियुक्ति को होल्ड पर डाल दिया गया.”
अग्रवाल समाज के एक कार्यक्रम में अरविंद बागड़ी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. वहां पर उन्होंने अपना यह दुुख जाहिर किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ” मैं पिछले 35 सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. कई मौकों पर मैंने पार्टी के लिए तन-मन-धन के साथ काम किया है. इसके बावजूद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता जो पूर्व शहर जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के समर्थक है, उनके द्वारा इस तरह मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि मैं समाज के विभिन्न पदों से भी जुड़ा हूं और समाज के हित में मैं कई कार्यक्रमों में शिरकत करता हूं, ऐसे में कुछ कांग्रेसी फोटो लेकर उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं. “
एक दिन पहले विनय बाकलीवाल के समर्थकों ने किया था पीसीसी में हंगामा
एक दिन पहले भोपाल में पीसीसी ऑफिस में विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों ने इंदौर शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के मामले में काफी हंगामा किया था. हंगामा भी उस समय किया, जब कमलनाथ पीसीसी ऑफिस में आदिवासी समाज के विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष को इस पूरे हंगामा को शांत कराना पड़ा था. विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों ने इंंदौर में शहर जिला अध्यक्ष बनाए गए अरविंद बागड़ी को भू-माफिया और फूलछाप कांग्रेसी होने के आरोप लगााए थे. इतने विरोध की वजह से इंदौर शहर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को फिलहाल के लिए होल्ड पर रख दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस संबंध में अब बाद में ही विचार करेगी.