MP POLITICAL NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजस सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान के बाद पलटवार किया है. जयवर्धन सिंह का कहना है कि यदि बीजेपी को अपने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को निबटाना होगा तो उनको जरूर राघोगढ़ चुनाव लड़ने के लिए भेजेगी. यदि महेंद्र सिंह सिसोदिया खुद अपनी मर्जी से राघोगढ़ आकर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो फिर उनका यहां पर स्वागत है.
कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को चैलेंज दिया था कि वे जयवर्द्धन सिंह के सामने राघोगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें तो उन्हें हकीकत पता चल जाएगी. गोविंद सिंह के इस बयान के बाद पंचायत मंत्री ने भी तैश में आकर बोल दिया था कि जयवर्धन सिंह कोई तोप नहीं है.अगर बीजेपी बोलेगी तो वे राघोगढ़ में जाकर भी जयवर्धन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने में सक्षम हैं.
जयवर्धन सिंह ने कहा, राघोगढ़ बीजेपी मुक्त हुई
जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि पूरी राघोगढ़ विधानसभा भाजपा मुक्त हो चुकी है. नगरपालिका से लेकर पंचायत के चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भाजपा का वोट प्रतिशत भी गिरा है. राघोगढ़ में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन बरकरार है और बीजेपी यहां पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है. हमारा मकसद अब राघाेगढ़ के लोगों के काम कराने का है और यहां की जनता के सभी काम हम लोग बिना किसी भेदभाव के कराएंगे.
भाजपा भी कर रही हार के कारणों पर मंथन
बीजेपी ने भी राघोगढ़ में अपने रणनीतिकार और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. जिसमें राघोगढ़ विधानसभा में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की गई. भाजपा ने इसे लेकर गुरुवार को एक बैठक बुलाई थी, जिसमें हार के कारणों को लेकर बीजेपी के रणनीतिकारों ने मंथन किया. लेकिन बीजेपी के जिला अध्यक्ष अभी भी यहीं मानते हैं कि बीजेपी का प्रदर्शन इतना भी बुरा नहीं रहा है, जितना कांग्रेस के लोग प्रचारित कर रहे हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार का दावा है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार नगरपालिका चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वोट प्रतिशत गिरा नहीं है,बल्कि बढ़ा है.