mptak
Search Icon

सिंधिया ने ग्वालियर में कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, कांग्रेस के इन नेताओं को करा दी BJP ज्वॉइन

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia, congress leader join bjp, mp politics, Gwalior-Chambal, scindhia news, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result
Jyotiraditya Scindia, congress leader join bjp, mp politics, Gwalior-Chambal, scindhia news, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result
social share
google news

Jyotiraditya Scindhia: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ग्वालियर-गुना इलाके में वे खासतौर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ बड़ा खेल कर दिया है. सिंधिया ने एक झटके में ग्वालियर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास पैलेस में कांग्रेस के 5 पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाई, इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले उन्होंने सांसद केपी यादव के भाई की घर वापसी कराई. सिंधिया ने गुना सांसद के भाई अजयपाल यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

5 पार्षद हुए बीजेपी में शामिल

सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर के वार्ड नं 2 पार्षद आशा सुरेन्द्र सिंह चौहान, सहित अन्य 4 पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए. पार्षद आशा सुरेंद्र सिंह चौहान लगभग 2 साल पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़े थे, और जीत दर्ज के बाद कांग्रेस में पुनः शामिल हुए थे. लगभग डेढ़ से 2 साल के अंतराल के बाद आज उन्होंने अन्य पार्षदों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी सदस्यता ग्रहण की.

ग्वालियर-चंबल में सिंधिया की सक्रियता

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र ग्वालियर -चम्बल में सक्रिय हैं . वे लगातार कई कार्यक्रमों में जनता से संवाद कर रहे हैं और साथ-साथ कांग्रेस को झटके दे रहे हैं. सिंधिया अब तक कई कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करा चुके हैं. वे हर आम ओ खास तक सबसे नजदीकी बनाते दिख रहे हैं और खुद को आम आदमी दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. गुना-शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर सीट पर बढ़ी उनकी सक्रियता ने कई तरह की अटकलों को जन्म दिया है. चर्चा है कि सिंधिया गुना या ग्वालियर सीट से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के BJP में शामिल होने की खबरों पर कैलाश विजयवर्गीय का ब्रेक, जानें क्या बोले?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT