करारी हार के बाद सामने आए कमलनाथ, सिर्फ इतना ही कहा- हार की समीक्षा करूंगा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद पहली बार कमलनाथ मीडिया के सामने आए हैं. उन्होने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं.

mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news
mp election 2023 mp politics, mp news update mp breaking news
social share
google news

MP Election result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद पहली बार कमलनाथ मीडिया के सामने आए हैं. उन्होने अपनी हार स्वीकार कर ली है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. जो जनता ने फैसला दिया है वो स्वीकार है. सबसे बड़ी बात ये है कि कमलनाथ ने पूरी प्रेस वार्ता 3 मिनिट में खत्म कर दी है.

आपको बता दें मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बीते दिन और आज सुबह तक कमलनाथ काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. इसके साथ ही वे अपनी जीत को लेकर दावे करते नजर आ रहे थे. लेकिन सुबह से ही कांग्रेस को परिणामों ने न सिर्फ चौंका दिया बल्कि प्रदेश के कई कांग्रेस के किले केा बीजेपी ने उखाड़ फेखा है. जनता के फैसले के बाद कमलनाथ काफी उदास नजर आए हैं, उनको मध्य प्रदेश चुनाव में जनता से काफी उम्मीदें थी. लेकिन सारी उम्मीदे खत्म कर दी हैं.

हार की करुंगा समीक्षा: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा, “चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश की युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले.”

उन्होंने आगे कहा- “मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की. मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.”

यह भी पढ़ें...

फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हारे

मंडला विधानसभा से लगातार 14 राउंड तक आगे रहने के बाद पिछड़े कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर अशोक मर्सकोले, हार की स्वीकार, भाजपा की सम्पतिया उइके निर्णायक जीत की ओर अग्रसर हैं. यहां इन तीन सीटों का परिणाम लगभग सुनिश्चित हो चुका है, अब बस केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा सबसे बड़ी हार की ओर, लेकिन उज्जैन में कांग्रेस का ये दिग्गज जीता

    follow on google news
    follow on whatsapp