मुख्य खबरें राजनीति

कमलनाथ बोले, ‘MP विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव, जीतू पटवारी का निलंबन अन्यायपूर्ण कार्रवाई’

jeetu patwari suspension: मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का मामला गरमा गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा की है कि अब वे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अश्विवास प्रस्ताव लाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जीतू पटवारी को निलंबित करना अन्यायपूर्ण कार्रवाई है. अध्यक्ष […]
Kamal Nath jeetu patwari suspension mp assembly Budget Session 2023-24 mp assembly speaker

jeetu patwari suspension: मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का मामला गरमा गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा की है कि अब वे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अश्विवास प्रस्ताव लाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जीतू पटवारी को निलंबित करना अन्यायपूर्ण कार्रवाई है. अध्यक्ष ने संविधान के नियमों के खिलाफ जाकर विधायक जीतू पटवारी को निलंबित किया है. अध्यक्ष ने लोकतंत्र की गला घोटने की कार्रवाई की है.

दरअसल गुरुवार को विधानसभा में जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए कि इन्होंने सरकार के खर्च पर बीजेपी कार्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं के चाय-नाश्ते पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता को एक चाय पिलाने पर मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से 400 रुपए तक का भुगतान किया गया है. इस आरोप को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई और विधायक जीतू पटवारी को चैलेंज किया कि वे जो बोल रहे हैं, मय सबूत पटल पर रखें.

इसके बाद विधायक जीतू पटवारी ने सरकार द्वारा दिए गए जवाबों को ही बतौर सबूत पटल पर रखा. इसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री असंतुष्ट दिखे और उन्होंने जीतू पटवारी के आरोपों को झूठ बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ निलंबत की कार्रवाई का प्रस्ताव रखा. जिस पर अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए विधायक जीतू पटवारी का सदन से निलंबन कर दिया. इसके बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई और हंगामा शुरू कर दिया.

जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, कांग्रेस विधायकों का विधानसभा में जमकर हंगामा; कमलनाथ ने कहा- ये गलत

नेता प्रतिपक्ष ने बोला, सीएम ने खुद जो जवाब प्रस्तुत किए, उनको ही पटल पर रखा गया
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जीतू पटवारी ने सरकार की पोल खोलने का काम किया. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चैलेंज पर विधायक जीतू पटवारी ने पटल पर वही जवाब रखे जो सामान्य प्रशासन के मंत्री जो खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए थे. अब ये लोग अपने ही सीएम द्वारा प्रस्तुत किए गए जवाबों को मानने से इनकार क्यों कर रहे हैं?. जाहिर तौर पर जब ये अपने ही ट्रेप में फंस गए तो माफी मांगने की बात विधायक जीतू पटवारी से करने लगे. गलती सरकार की, चोरी सरकार ने की और माफी मांगे जीतू पटवारी. ये कहां का न्याय है?. विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी का मोहरा बनकर यह कार्रवाई की है. इसलिए उनके खिलाफ अश्विवास प्रस्ताव लेकर आएंगे.

कमलनाथ बोले, ऐसी कार्रवाई कर सरकार हमारा मुंह बंद करना चाहती है
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ऐसी कार्रवाई करके सरकार हमारा मुंह बंद कराना चाहती है. सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. करोड़ों रुपए का कर्ज सरकार सिंचाई और सड़क के ठेके देने के लिए कर रही है ताकि कमिशनखोरी का खेल खेला जा सके. चंद महीने जो चुनाव में बचे हैं, उस दौरान सरकार जमकर लूट कर लेना चाहती है. जब हमारे विधायक उनकी पोल विधानसभा के अंदर खोलने की कोशिश कर रहे हैं तो उनके खिलाफ अध्यक्ष का इस्तेमाल कर निलंबन की कार्रवाई करा दी.

जीतू पटवारी ने खुद के निलंबन को बताया लोकतंत्र की हत्या
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि बात उनके निलंबन की नहीं है. बात है कि यदि सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी तो ऐसी कार्रवाई होगी. अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए लेकिन वे सरकार के दबाव में दिखे. उनकी यह कार्रवाई से लोकतंत्र की हत्या हुई है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार