BJP में जाने की अटकलों पर पहली बार बोले कमलनाथ, दिया चौंकाने वाला बयान

भाजपा में जाने की अटकलों के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ पहली बार पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के भाजपा में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया.

kamalnath join bjp, digvijay singh, kamalnath will join bjp, kamalnath news, umang singhar on kamalnath, bjp, congress, mp politics,Kamal Nath, MP BJP, MP Congress, MP MLA, Kamal Nath Controversy, MP Chunav 2023 MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Assembly
kamalnath join bjp, digvijay singh, kamalnath will join bjp, kamalnath news, umang singhar on kamalnath, bjp, congress, mp politics,Kamal Nath, MP BJP, MP Congress, MP MLA, Kamal Nath Controversy, MP Chunav 2023 MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Assembly
social share
google news

Kamalnath Statement: लंबे समय से कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब शांत हो चली हैं. लेकिन इन अटकलों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहली बार खुलकर बयान दिया है. कमलनाथ के बयान के बाद से उनके भाजपा में जाने की अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है. हालांकि कमलनाथ ने ऐसा बयान दिया, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाएगा.

भाजपा में जाने की अटकलों के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ पहली बार पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों के भाजपा में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया.

भाजपा में जानें पर क्या बोले कमलनाथ?

भाजपा में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, “ये तुम लोग ही कह रहे हो, और तो कोई नहीं कह रहा. तुमने कभी मेरे मुंह से सुनी है ये बात? कोई इशारा हुआ? कुछ नहीं, तुम लोग चलाते हो, तुम लोग चलाना बंद करो. तुम ही लोग इसका खंडन करो.”

देखें वीडियो….

यह भी पढ़ें...

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

लोकसभा उम्मीदवार करेंगे घोषित

लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अभी चर्चा हो रही है, जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी. बारिश में ओले से हुए नुकसान पर नाथ ने कहा मैं मुख्यमंत्री से उचित मुआबजे के की मांग करूंगा. वहीं प्रदेश सरकार के कर्जें को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को घरते हुए कहा कि ये सरकार कर्जे पर ही चल रही है. ये जनता का पैसा है.

क्यों तेज हुईं थी अटकलें

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हुईं थी. नकुलनाथ ने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस हटा लिया था. इसके अलावा उनके दिल्ली निवास पर जय श्री राम का झंडा लगाया गया था. ऐसे कई संकेत मिलने के बाद इन अटकलों को बल मिला था. हालांकि कमलनाथ से जब इस पर सवाल किया गया तो वे इसे टाल गए थे.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर अहम चर्चा

    follow on google news