कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीती सूरी ने भाजपा का दामन थामा, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई ‘एंट्री’

MP POLITICAL NEWS: कटनी से निर्दलीय महापौर चुनी गईं प्रीती सूरी ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में प्रीती सूरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उल्लेखनीय है कि प्रीती सूरी पहले भाजपा में ही थीं, लेकिन नगरीय निकाय […]

Katni News Bhopal News mp political news mp news Katni Mayor Preeti Suri CM Shivraj Singh Chouhan
Katni News Bhopal News mp political news mp news Katni Mayor Preeti Suri CM Shivraj Singh Chouhan
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: कटनी से निर्दलीय महापौर चुनी गईं प्रीती सूरी ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में प्रीती सूरी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. उल्लेखनीय है कि प्रीती सूरी पहले भाजपा में ही थीं, लेकिन नगरीय निकाय के चुनाव में बीजेपी की तरफ से जब उनको चुनाव लड़ने टिकट नहीं मिला तो फिर वे बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गई थीं और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को 5 हजार से अधिक वोटो से हराकर जीत हासिल की थी. पूरे प्रदेश में वे ही एक मात्र निर्दलीय महापौर चुनी गई थीं.

सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा चुनावी दांव चला. उन्होंने कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीती सूरी की बीजेपी में वापसी करा दी. हालांकि बीजेपी से बगावत करने की वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था लेकिन पार्टी के नियमों को शिथिल करके सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनको भाजपा की सदस्यता दोबारा से दिला दी. अब वे कटनी में भाजपा की महापौर के तौर पर काम करेंगी.

यह भी पढ़ें...

महापौर को भाजपा की सदस्यता दिलाने मौजूद थे सभी दिग्गज
महापौर प्रीती सूरी को भाजपा की सदस्यता दोबारा से दिलाने के लिए मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी दिग्गज मौजूद थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अतिरिक्त संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री संजय पाठक, कटनी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. प्रीति सूरी के साथ ही 3 निर्दलीय पार्षद सुमन मखीजा, डॉ रमेश, खुशबू सोनी को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.

कौन हैं प्रीती सूरी
प्रीति सूरी बीजेपी की कटनी जिला महामंत्री रही हैं। वे पहली बार 2009 में महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बनीं और मेयर इन काउंसिल की सदस्य बनीं. 2014 में वे फिर पार्षद बनीं. प्रीति सूरी बीजेपी में महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी रही थीं. प्रीती सूरी को बीजेपी ने पार्टी से बगावत करने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन 6 महीने में ही उनका निष्कासन बीजेपी ने समाप्त कर दिया और उनके लिए पार्टी के नियमों को शिथिल भी कर दिया गया.

वक्त बदला, सुर बदले
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘ महापौर प्रीती सूरी के लिए भाजपा एक परिवार जैसा ही है. कटनी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ वहीं महापौर प्रीती सूरी ने कहा ‘मैंने यह फैसला कटनी के विकास के लिए लिया है. कटनी को स्मार्ट सिटी बनाने का भरोसा सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया है. अब मिलकर काम करेंगे.’

    follow on google news