मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

ग्वालियर-चंबल में योगी आदित्यनाथ के दौरे कराकर BJP को क्या मिल पाएगा फायदा, जानें

चुनावी शोरगुल खत्म होने के 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंबल के भिंड जिले में पहुंचे और यहां उन्होंने चंबल की धरा की जमकर तारीफ की.
Updated At: Nov 14, 2023 22:20 PM
Gwalior-Chambal Region, Yogi Adityanath, MP Election 2023, Bhind News, Gwalior News, MP BJP
फोटो: एमपी तक

MP Election 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. बीते दिन वे ग्वालियर-चंबल के दौरे पर थे. बीजेपी ने विशेष डिमांड करके योगी आदित्यनाथ की भिंड और ग्वालियर में उनकी सभाएं कराई हैं. योगी आदित्यनाथ ने भी चंबल इलाके की बहादुरी के किस्से सुनाकर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की. देहात क्षेत्रों में उनको सुनने व देखने के लिए लोगों में जहां उत्साह दिखा तो वहीं शहरी क्षेत्र में उनकी सभा को लेकर ऐसा हाल हुआ कि खाली पड़ी कुर्सियों को उठवाने की नौबत आ गई.

चुनावी शोरगुल खत्म होने के 1 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंबल के भिंड जिले में पहुंचे और यहां उन्होंने चंबल की धरा की जमकर तारीफ की. इतना ही नहीं सीएम योगी ने चंबल के विकास की तुलना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले तक से कर दी. अपने संबोधन में सीएम योगी ने चंबल की धरा की तारीफ करते हुए कहा कि चंबल का पानी कभी धोखा नहीं देता है, अपनों के लिए गोली खा लेगा पर धोखा नहीं देगा.

योगी आदित्यनाथ ने चंबल की वीर भूमि की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लिए शहादत की एक नेक गाथा इस धरा ने दी है, यह भी अभिनंदनीय है. सीएम योगी ने कहा कि चंबल के लोग जिस मोर्चे पर डट जाते हैं वहां सफलता का झंडा गाड़ने का काम करते हैं. उन्होंने चंबल के भिंड जिले की प्रगति की तुलना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से भी की. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र को बीहड़ छोड़ दिया था लेकिन यहां देखो अब कितनी तरक्की हुई है, इस क्षेत्र में आगरा जैसी प्रगति देखने को मिल रही है.

सीएम योगी ने उठाया महाकाल लोक और राम मंदिर का मुद्दा

सीएम योगी ने राम जन्म भूमि से लेकर केदार धाम की केदारपुरी और महाकाल में महाकाल लोक की स्थापना की बात करते हुए काशी विश्वनाथ और केदारपुरी को लेकर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. इतना ही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला स्वयं के मंदिर में विराजमान होने वाले हैं.

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल के समय लोगों की निशुल्क टेस्टिंग की गई, निशुल्क उपचार किया गया और निशुल्क वैक्सीन भी लगाई गई. कुल मिलाकर सीएम योगी ने एक तरफ जहां कांग्रेस को घेरने का काम किया, वहीं चंबल की तारीफ करने के साथ ही धर्म को चुनावी संबोधन में जोड़ते हुए बीजेपी के लिए वोट भी मांगे.

ग्वालियर में सभा के लिए जुटानी पड़ी भीड़

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए बीजेपी नेताओं की मुसीबत तब बढ़ गई, जब मैदान तय समय तक नहीं भर सका और खाली कुर्सियां अधिक संख्या में दिखने लगीं. यह जानकारी जैसे ही योगी आदित्यनाथ को मिली तो उन्होंने ग्वालियर एयरपोर्ट पर आने से पहले ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं को संदेश भिजवाया कि यदि ग्राउंड आधा से ज्यादा खाली होगा तो सभा निरस्त करना पड़ेगी. इसके बाद आनन-फानन में खाली कुर्सियों को हटाकर सभा स्थल को छोटा करने की कोशिश की गई और स्थानीय स्तर पर भीड़ को जुटाकर योगी आदित्यनाथ की सभा कराई गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ताेमर के बेटे का VIDEO वायरल करने वाला शख्स आया सामने, कर दिया बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?