Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त जल्द डलने वाली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में रुपये डालेंगे. खास बात ये है कि शिवराज सरकार (shivraj Government) ने लाड़ली बहना योजना का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है.
लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त
सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर में कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के खाते में रुपये डालेंगे. 10 सिंतबर को लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त जारी होगी, जिसके जरिए लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपये डाले जाएंगे. बता दें कि योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाकर 1250 कर दी गई है. अक्टूबर के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे. 28 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1250 करने का ऐलान किया था और बहनों के खाते में 250 रुपये डाले थे.
अब किया ये बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
🏠मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की होगी शुरुआत
🏠आवासहीन परिवारों को मिलेगा लाभ
🏠प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ@CMMadhyaPradesh #JansamparkMP pic.twitter.com/Vsrg48keD6
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 9, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का विस्तार करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके जरिए आवासहीन परिवारों को लाभ मिलेगा. जो परिवार प्रधानमंत्री आावास योजना में छूट गए हैं, ऐसे आवासहीन परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा.