MP POLITICAL NEWS: राघोगढ़ नगरपालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह का चुनावी सभा में एक अलग अंदाज देखने को मिला. जनता को संबोधित करते-करते अचानक वे गाना गाने लगे. लक्ष्मण सिंह ने मंच से बॉलीवुड का फिल्मी गाना गाया, “केसरिया तेरा इश्क है पिया”.
दरअसल चुनावी सभा में लक्ष्मण सिंह ने जनता को बताया कि इस गाने पर उनके भाई दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में डांस किया था. हालांकि लक्ष्मण सिंह के बयान कई बार कांग्रेस और खुद उनके भाई दिग्विजय सिंह के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं, लेकिन इस बार वे चुनावी सभा में कुछ अलग ही मूड में नजर आए. इस दौरान उनके भतीजे और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्द्धन सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने भी अपने चाचा का गाना गाते वक्त उत्साह बढ़ाया.
गाना गाने के बाद कर दी चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग
गाना गाने के बाद लक्ष्मण सिंह ने चाचौडा को जिला बनाने की मांग एक बार फिर से कर दी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए वे किसी भो हद तक जाने के लिए तैयार हैं. चाचौड़ा को जिला बनाने की अनुशंसा खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी. वे यह भी बोले कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और कमलनाथ अपनी बात से पलटते हैं तो उन्हें झूठा करार दिया जाएगा.चाचौडा को जिला बनाने का प्रस्ताव खुद कैबिनेट मंत्री रहते हुए जयवर्द्धन सिंह और पीसी शर्मा ने दिया था। लक्ष्मण सिंह ने बयान देते हुए कह दिया कि चाहे जो भी हो जाए चाचौड़ा को जिला बना कर ही दम लेंगे। फिर चाहे उसमें राघोगढ़ को शामिल किया जाए या नहीं, ये सर्वे पर आधारित विषय है। लक्ष्मण सिंह ने लोगों से हाथ उठवाकर उनका मत भी जाना.