MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉ.गोविंद सिंह का कहना है कि ‘बीजेपी और सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी विकास यात्रा के बहाने सभी सरकारी कर्मचारियों को पार्टी कार्यकर्ता बनाने पर तुल गए हैं. पूरी विकास यात्रा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पूरी तरह से सरकारी मशीनरी लगा रखी है. डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी की यह विकास यात्रा बहुत जल्द विनाश यात्रा में बदल जाएगी’. वहीं कमलनाथ के सीएम उम्मीदवारी को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर कहा कि ‘हम 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के ही नेतृत्व में लड़ने जा रहे हैं और इसमें पार्टी के सभी नेता एकमत हैं’.
डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि ‘इतिहास की यह पहली सरकार है जो हजारो करोड़ो रुपए के कर्ज में है. यह ऐसी पहली सरकार है,जो लोकतंत्र का गला घोंटकर शासकीय कर्मचारियों को बीजेपी कार्यकर्ता बनाने में लगी है.उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि वे विकास यात्रा में लोगों की भीड़ एकत्रित करें और बीजेपी की उपलब्धियों को गिनवाएं’.
एक पार्टी पूरी सरकारी मशीनरी को खुद के फेवर में काम करने के लिए मजबूर कर रही है. हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था.मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड देने पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि ‘सरकार ने बीते तीन सालों में प्रदेश को सिर्फ लूटा है और इन्होंने कुछ नहीं किया है. पिछले आठ सालों से किसानों के नामांकन बंटवारे तक नहीं हुए हैं’.
सीएम को खुद आगे आकर घोटालों पर जवाब देना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि ‘सीएम रोज सवाल पूछते हैं. उनको सवाल नहीं पूछने चाहिए बल्कि उनको तो रोज ये जवाब देना चाहिए कि उनके रहते हुए मध्यप्रदेश में इतने घोटाले कैसे हो रहे हैं. हर परीक्षा में युवाओं की जिंदगी खराब करने का काम हो रहा है’.कमलनाथ की उम्मीदवारी पर सवाल खड़े होने पर डॉ.गाेविंद सिंह ने कहा कि ‘कोई भी पार्टी में कमलनाथ के खिलाफ नहीं है. 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उमरिया में भी अजय सिंह और कमलनाथ साथ थे और दिल्ली से भी कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव साथ-साथ आए थे. इसलिए कमलनाथ के नाम को लेकर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है’.
1 Comment
Comments are closed.