MP Exit Poll Result 2023: इस एक्जिट पोल ने दिया कांग्रेस को मुस्कुराने का मौका, जानिए कितनी मिल रही सीटें
MP Assembly Election Exit Poll Results 2023: एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनते दिख रही है. बीजेपी को इस एग्जिट पोल में बड़ा झटका लगा है. सबसे बड़ा झटका बीजेपी को ग्वालियर-चंबल में लगता हुआ दिख रहा है.

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll Results Live Updates: मध्यप्रदेश में किस पार्टी की सरकार बन रही है, उसके लिए अलग-अलग एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 44 फीसदी और बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है और सीटों के लिहाज से कांग्रेस 113 से 137 और बीजेपी को 88 से 112 सीट मिल सकती हैं. अन्य के खाते में दो से आठ सीटें आ सकती हैं. इस एग्जिट पोल के लिहाज से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. रीजन वाइज समझें किस रीजन में कौन सी पार्टी आगे है और कौन सी पार्टी पीछे.
भोपाल- 25 सीट
बीजेपी को यहां 46 फीसदी वोट शेयर मिले हैं और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर मिले हैं. वहीं यहां पर बीजेपी को 12 से 16 सीटें तो कांग्रेस को 9 से 13 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य को शून्य से एक सीट मिलने की संभावना है.
निमाड़- 28 सीट
निमाड़ में कांग्रेस को 46 फीसदी और बीजेपी को 41 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है तो वहीं कांग्रेस को यहां पर 14 से 18 सीटें तो बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
ग्वालियर-चंबल- 34 सीट
बीजेपी को यहां पर 38 फीसदी और कांग्रेस को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. वहीं सीटों के रूप में यहां पर बीजेपी को सिर्फ 4 से 8 सीटों पर सिमट रही है तो कांग्रेस को 25 से 29 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं.
महाकौशल रीजन- 38 सीट
यहां पर बीजेपी को 40 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है तो वहीं सीट के रूप में बीजेपी के खाते में 14 से 18 सीटें और कांग्रेस को 23 से 27 सीटें आ सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें आ सकती हैं.
मालवा रीजन- 45 सीट
यहां पर बीजेपी को 45 फीसदी और कांग्रेस को 43 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. सीट के रूप में बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 16 से 20 सीटें मिलती दिख रही हैं और अन्य के खाते में शून्य से एक सीट आ सकती है.
बघेलखंड रीजन- 60 सीट
39 प्रतिशत वोट शेयर और कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर मिला है. सीटों में बीजेपी को 23 से 27 और कांग्रेस 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में शून्य से पांच सीटें जा सकती हैं.
क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान
अभी भी मैं कही जाता हूं तो बहने दौड़कर आती हैं और कहती है कि अपन जीत रहे हैं. बहनों को बीजेपी की जीत में अपनी जीत दिखाई देती है. लाड़ली बहना योजना ने ग्राउंड पर काम किया है. बहनों ने बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाई है. तीन दिसंबर को परिणाम इसकी गवाही देंगे.