Breaking: बीजेपी बहुमत की ओर, कांग्रेस बहुत पीछे पिछड़ी, पहले ही रुझान से स्पष्ट हो रही तस्वीर
सुबह 9 बजे के पहले रुझानों में ही मध्यप्रदेश चुनाव की तस्वीर साफ होने लगी है. बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ चली है. अब तक आए डाक मतपत्रों और ईवीएम की काउंटिंग में बीजेपी 117 सीटों पर और कांग्रेस 92 सीटों पर आगे चल रही हैं.

MP Election 2023 Result: : सुबह 9 बजे के पहले रुझानों में ही मध्यप्रदेश चुनाव की तस्वीर साफ होने लगी है. बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ चली है. अब तक आए डाक मतपत्रों और ईवीएम की काउंटिंग में बीजेपी 117 सीटों पर और कांग्रेस 92 सीटों पर आगे चल रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच फांसला लगातार बढ़ रहा है. सुबह से ही दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी लेकिन सुबह 9 बजते-बजते बीजेपी बहुमत के आंकड़े की तरफ पहुंचती दिख रही है.
मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से 116 पर बहुमत मिल जाता है और बीजेपी इस समय 117 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस अभी तक 94 सीटों तक ही पहुंच पाई है. अन्य के खाते में भी दो सीटें आते हुए दिख रही हैं. फिलहाल ये पहले रुझान की तस्वीर है. मतगणना लगातार जारी है.