MP Election: कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा से पीछे, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसके साथ प्रत्याशियों के भविष्य का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा पर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
social share
google news

MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसके साथ प्रत्याशियों के भविष्य का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लेकिन यहां प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा पर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं. यहां से कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार और पीसीसी चीफ कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. उनके सामने हैं बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू. जो शुरुआती रुझान में सीएम के दावेदार कमलनाथ पीछे चल रहे हैं.

साल 2019 के उप चुनाव में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें लगभग 25000 वोट से कमलनाथ चुनाव जीत गए थे. एग्जिट पोल में कमलनाथ का पलडा यहां पर भारी है, लेकिन बीजेपी को भी अच्छा समर्थन मिलता नजर आ रहा है. देखना होगा कि इस बार की मतगणना क्या परिणाम सामने रखती है. थोड़ी ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

पहला राउंड के बाद कमलनाथ बंटी साहू से काफी आगे चल रहे हैं. हालांकि ये परिणाम बाद में बदल सकते हैं. कमलनाथ बाद में वापसी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा जिले में 7 सीटों पर लड़ाई

छिंदवाड़ा जिले की बात की जाए तो छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट थी, जिनमें छिंदवाड़ा, सौसर, पांढुर्णा परासिया, अमरवाड़ा, चौरई और जुन्नारदेव शामिल हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने से लगभग एक महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पांढुर्णा को जिला बना दिया गया, जिसमें पांढुर्णा और सौंसर विधानसभा सम्मिलित की गई, लेकिन इस वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्व की भांति सभी सातों विधानसभा सीट पर छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन द्वारा ही चुनाव कराए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: कमलनाथ, नरोत्तम मिश्रा जैसे बीजेपी-कांग्रेस के बड़े दिग्गज पीछे, चौंका रहा है MP का रिजल्ट

उपचुनाव लड़ विजयी हुए थे पूर्व CM कमलनाथ

वर्ष 2017 में कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उस समय वह सांसद थे और उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़कर विधायक बनना था. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा से बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह और कांग्रेस के दीपक सक्सेना के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें दीपक सक्सेना ने जीत दर्ज की थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने वर्ष 2019 में छिंदवाड़ा विधानसभा से ही दीपक सक्सेना के द्वारा त्यागपत्र देने के बाद विधानसभा का उपचुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने बीजेपी के विवेक बंटी साहू को लगभग 25,000 वोटों से शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें: Breaking: बीजेपी बहुमत की ओर, कांग्रेस बहुत पीछे पिछड़ी, पहले ही रुझान से स्पष्ट हो रही तस्वीर

    follow on google news