MP big breaking result: आ गया 230 सीटों का पहला रुझान, बीजेपी बनाती दिख रही सरकार
मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों के पहले रुझान आ गए हैं. पहले रुझानों ने बता दिया है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सरकार बनाते हुए दिख रही है. 230 सीटों में से अब तक 227 सीटों के पहले रुझान आ गए हैं

Madhya Pradesh election result 2023: मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों के पहले रुझान आ गए हैं. पहले रुझानों ने बता दिया है कि बीजेपी मध्यप्रदेश में सरकार बनाते हुए दिख रही है. 230 सीटों में से अब तक 227 सीटों के पहले रुझान आ गए हैं. इनमें बीजेपी 129 सीटों पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है तो वहीं कांग्रेस सिर्फ 98 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है.
सुबह जब काउंटिंग शुरू हुई थी तो बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा था लेकिन सुबह 9 बजते-बजते बीजेपी, कांग्रेस की तुलना में काफी आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. पहले रुझानों में पोस्टल बैलेट और ईवीएम में गिरे वोटों की गिनती के आधार पर ये परिणाम सामने आ रहे हैं.
पहले रुझानों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को मुस्कुराने की वजह दे दी है और वहीं कमलनाथ के लिए चिंता बढ़ा दी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि खुद कमलनाथ भी छिंदवाड़ा सीट पर पीछे चल रहे हैं. ये तो अभी पहले रुझान का हाल है. जिस तरह से रुझान नजर आ रहे हैं इससे लग रहा है कि दोपहर 2 बजे तक पूरी तस्वीर स्पष्ट होकर सामने आ जाएगी. फिलहाल पहले रुझानों तक बीजेपी काफी बढ़त बना चुकी है और मध्यप्रदेश में सरकार बनाते हुए दिख रही है.