नारायण त्रिपाठी की बगावत कितनी असरदार! BJP की बल्ले-बल्ले! घई का हुआ बुरा हाल!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के नतीजे जारी होना शुरू हो चुके हैं. इन नतीजों के बाद ही प्रदेश की नई सरकार की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी. विंध्य क्षेत्र में इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Madhya Pradesh Election Result 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) के नतीजे जारी होना शुरू हो चुके हैं. इन नतीजों के बाद ही प्रदेश की नई सरकार की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी. विंध्य क्षेत्र में इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यहां की मैहर विधानसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला है. यहां से बीजेपी की तरफ से श्रीकांत चतुर्वेदी और कांग्रेस धर्मेश घई तो वहीं वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही पाटी से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट के शुरू आती रूझान आ चुके हैं,\
अभी तक के रूझानों में नारायण त्रिपाठी बुरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है. तो वही धर्मेंश घई की हालत बड़ी खराब बताई जा रही है. इसके अलावा यहां बीजेपी लगातार बढ़त बना रही है. इस परिणाम के अनुसार यहां नारायण त्रिपाठी को सबसे ज्यादा नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
कैसा रहा था पिछला चुनाव?
2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मैहर सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. लेकिन यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया जिससे अंत तक चुनाव परिणाम को लेकर अनिश्चितता का दौर बना रहा. बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ने चुनाव में 54,877 वोट हासिल किए, तो कांग्रेस के श्रीकांत चतुर्वेदी को 51,893 वोट मिले. इस सीट पर गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी ने खेल कर दिया और 33,397 वोट लेकर कांग्रेस से यह जीत झटक ली. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी के नारायण त्रिपाठी ने 2,984 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.