दिमनी में नरेंद्र सिंह तोमर को बीएसपी प्रत्याशी से मिल रही जोरदार टक्कर, चल रहे आगे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसके साथ प्रत्याशियों के भविष्य का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की सबसे हॉट सीट दिमनी पर सबकी निगाह है. यहां पर नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे हैं.

MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है. इसके साथ प्रत्याशियों के भविष्य का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की सबसे हॉट सीट दिमनी पर सबकी निगाह है. यहां पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने हैं कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर और बसपा के बलबीर सिंह दंडोतिया. दिमनी सीट परवोटिंग के दिन खूब हंगामा, पथराव और उधम हुआ था. आज इस सीट पर फैसला आएगा. यहां मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है. यहां सबसे बड़ा झटका नरेंद्र सिंह तोमर को लगा है, जहां पर वह बीएसपी के बलबीर दंडोतिया से मामूली वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई है.
कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से वर्तमान में विधायक हैं. बलबीर सिंह दंडोतिया 2013 में विधायक रहे चुके हैं और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार दिमनी सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना-श्योपुर सीट से सांसद हैं और इसी संसदीय सीट का हिस्सा है दिमनी विधानसभा सीट. थोड़ी ही देर में रुझान आने वाले हैं.
क्या तोमरों के चक्रव्यू में फंसे हैं नरेंद्र सिंह तोमर
चुनावी माहौल में यहां की फिजा थोड़ी बदली हुई दिख रही है, क्योंकि अंचल की राजनीति में ‘बास’ कहे जाने वाले पीएम मोदी के कैबिनेट के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को 15 साल बाद विधानसभा चुनाव के अखाड़े में रणनीति के तहत उतारा गया है. नरेंद्र खुद तोमर होते हुए भी तोमरों के चक्रव्यू में फंस गए हैं. मुकाबला कड़ा है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: बुधनी की सीट पर चौंकाने वाले नतीजे, शुरुआती रुझान में शिवराज सिंह चौहान का ये हाल
दिमनी सीट से बिना मन पहुंचे थे लड़ने
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिना मन चुनाव लड़ा था, लेकिन आखिर में वह लड़ने पहुंचे, लेकिन दिमनी सीट पर तोमर और दंडोतिया ने फर्क डाल दिया है. वोटिंग के समय दिमनी सीट पर जमकर बवाल हुआ था, कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई थी.