MP Election Results 2023: शिवराज के बगल में बैठकर क्या कह रहे हैं सिंधिया, VIDEO आया सामने

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी लैंड स्लाइड विक्ट्री की तरफ बढ़ रही है. भाजपा की बंपर बढ़त के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे हैं.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
social share
google news

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी लैंड स्लाइड विक्ट्री की तरफ बढ़ रही है. भाजपा की बंपर बढ़त के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ठीक बगल में सिंधिया की कुर्सी लगाई गई है और दोनों नेताओं के साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर की कुर्सी है. अब जब उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है.

तब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्या कह रहे हैं. हालांकि ये कुछ दिन बाद ही साफ हो सकेगा कि उन्होंने सीएम शिवराज के कान में कौन सा मंत्र फूंका है या वह क्या बात कर रहे हैं, लेकिन लग रहा है कि सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने कमाल कर दिया है.

 

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर

बता दें कि बीजेपी 230 सीटों में से 162 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट रही है. यह एक लैंडस्लाइड विक्ट्री है. ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी को लेकर इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया ने आप बीजेपी को प्रचंड बहुमत बताया था. जो यहां पर पूरी तरह से सही साबित हो रहा है. जब असल में आज चुनाव नतीजे सामने आए तो यह चौंकाने वाले रहे और एक्सेस माय इंडिया का एग्जिट पोल पूरी तरह से सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: MP Election: रुझानों में बहुमत पाते ही बीजेपी में CM पद की रेस शुरू, शिवराज के घर पहुंचे सिंधिया

लाड़ली बहन योजना का चल गया जादू

इस बड़ी जीत की सबसे बड़ी वजह निकलकर सामने आ रही है वह है लाडली बहन का जादू चल गया. बीजेपी की इस योजना ने बड़ा असर किया है. पूरी तरह से मध्य प्रदेश में असर किया है और शिवराज सिंह चौहान का अपनी अपनी बहनों के प्रति जो कैश कार्ड खेला था वह पूरी तरह से सफल साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें: BJP की आंधी में कुणाल चौधरी चुनाव हारे! दोस्त जीतू पटवारी भी हार की ओर अग्रसर!

    follow on google news