सागर में दलित की हत्या केस में खड़गे का बयान, बोले- MP में हो रहे अत्याचार पर PM चूं तक नहीं करते
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी के बाद अब इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस घटना के बहाने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है. खड़गे ने […]

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी के बाद अब इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री हो गई है. उन्होंने इस घटना के बहाने सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है. खड़गे ने कहा- सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते.
खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख़्शा. सागर में संत रविदास मंदिर बनवाने का ढोंग रचने वाले प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश में लगातार होते दलित व आदिवासी उत्पीड़न एवं अन्याय पर चूं तक नहीं करते. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chahuhan) केवल कैमरे के सामने वंचितों के पैर धोकर अपना गुनाह छुपाने की कोशिश करते हैं…पर भाजपा ने मध्य प्रदेश को दलित अत्याचार का प्रयोगशाला बना रखा है.’
खड़गे ने आगे कहा- ‘भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है, राष्ट्रीय औसत से भी तीन गुना है.’ मोदी जी, इस बार मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है, समाज के वंचित व शोषित वर्ग को तड़पाने-तरसाने का जवाब आपको कुछ महीने बाद मिल जाएगा. भाजपा की विदाई निश्चित है.’
इससे पहले मायावती ने जताई थी चिंता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा था, ‘इस प्रकार की क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मध्य प्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनाएं लगातार होतीे रही हैं, किन्तु न तो भाजपा और न ही उनकी सरकार इनकी रोकथाम में गंभीर नजर आती हैं, यह अति-दुःखद, निन्दनीय एवं चिन्तनीय भी’.
यह भी पढ़ें...
क्या है दलित युवक की हत्या का पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की रात बरोदिया नोनागिर में दलित के घर दबंग विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर, आजाद सिंह ठाकुर पहुंच गए. पहले तो उन्होंने उसके घर पर जाकर जमकर तोड़फोड़ की और फिर जब वहां से वापस लौट रहे थे तो रास्ते में नितिन अहिरवार मिल गया. जिसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई. युवक को पुलिस बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची. लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें से 6 आरोपियों को अभी तक हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर समेत आजाद ठाकुर, इस्लाम खान, गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी, अनीश खान, गोलू उर्फ फरीम खान, अभिषेक रैकवार और अरबाज खान सभी निवासी बरौदिया नौनागिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में फरार आरोपी कोमल सिंह ठाकुर समेत अन्य की तलाश की जा रही है.
मां बचाने गई तो उसे भी नहीं छोड़ा
मृतक की बहन अंजना अहिरवार ने बताया की छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा के लिए आरोपियों ने पहले घर आकर धमकी दी, फिर रास्ते में भाई मिला तो उसके साथ मारपीट की. मां बचाने पहुंची तो उसके साथ मारपीट की. मेरे को भी सभी के सामने रेप करने की धमकी दी. तो में भाग गई फिर भीड़ के सामने मां की साड़ी खींचकर उनको निर्वस्त्र कर दिया और जमकर अभद्रता की.