‘क्या नीतीश कुमार गंदी फिल्में देख रहे हैं..? BJP सांसद मनोज तिवारी ने ऐसा क्यों कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को लेकर विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश में सियासत गर्माई हुई है.

Manoj Tiwari Nitish Kumar controversial women statement Assembly MP Elections 2023
Manoj Tiwari Nitish Kumar controversial women statement Assembly MP Elections 2023
social share
google news

MP Elections 2023: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को लेकर विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश में सियासत गर्माई हुई है. मध्य प्रदेश के गुना में पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. वहीं, अब भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने भी नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी ने कहा- ‘नीतीश क्या आजकल गंदी फिल्में देख रहे हैं.’

मनोज तिवारी ने कहा- नीतीश कुमार के साथ मैंने 2004 से काम किया, लेकिन हमसे अलग होने के बावजूद आजतक उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा है, आज उन्हें देखकर शर्म आ रही है. मुझे ऐसा लगता है कि नितीश कुमार आजकल रात में गन्दी-गन्दी फिल्में देख रहे हैं. महिलाओं के लिए सदन के फ्लोर पर ऐसी भाषा और ऊपर से हाथों के गंदे इशारे?

इंडी गठबंधन की असलियत सामने आ गई: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा- नीतीश कुमार के बयान से इंडी गठबंधन की असलियत भी सामने आ गई है कि वह महिलाओं के लिए इतने घटिया व्यवहार पर भी किसी ने कुछ नहीं कहा. अब भले ही माफ़ी मांग लिए हैं लेकिन मानसिकता तो नहीं बदले हैं ना जी!

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP की वो सीट जहां के प्रत्याशी ने डेढ़ साल पहले ज्वाॅइन कर ली थी BJP, फिर भी बने रहे कांग्रेस विधायक

क्या है नीतीश कका विवादित बयान

बिहार विधानसभा में दिए गए नीतीश कुमार के जिस बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. उन्होंने जाति आधारित आर्थिक सर्वेक्षण पर बोलते हुए मंगलवार को नीतीश कुमार ने महिलाओं की साक्षरता पर जोर देते हुए ये अजीबोगरीब बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा, ‘शादी के बाद लड़का-लड़की रात में कमरे में जो करता है उसी से बच्चा पैदा होता है. उनके इस बयान पर विधानसभा में मौजूद महिला विधायक असहज हो गईं. भाजपा ने नीतीश कुमार पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा है और ये कहा है कि सीएम के मन में महिलाओं के प्रति कोई सम्मान का भाव नहीं दिखा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी को नीतिश कुमार पर आया गुस्सा, गुना की सभा में बिहार के CM को शर्म करने को कहा

    follow on google news