Pandit Dhirendra krishna Shastri: मध्य प्रदेश में सियासत (Politics) और सत्संग का तालमेल देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamlnath) के बाद अब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) अपने गढ़ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra Krishna Shastri) से कथा करवा रहे हैं. सागर के खुरई (Khurai) में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा का आयोजन किया गया है. खुरई पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खुरई पहुंचते ही उनके श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. इसके बाद वे होटल पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने फूलों की बारिश कर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मंत्री के क्षेत्र में धीरेंद्र शास्त्री की कथा
मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के विधानसभा क्षेत्र खुरई में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमत कथा (hanumat Katha) का आयोजन किया गया है. कथा 6 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगी. कथा शुरू होने से एक दिन पहले खुरई में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भूपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी समेत कई नेता शामिल हुए. कमलनाथ के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराए जाने को सियासी नजरों से देखा जा रहा है. बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कथा करवाई थी. इसके बाद वे पंडित प्रदीप मिश्रा से कथा करवा रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कथा पांडाल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के बाद ये चर्चित कथावाचक पहुंचे कमलनाथ के गढ़, एक झलक पाने को उतावली हुई भीड़