मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

BJP विधायक को मिल गई अपने कर्मो की सजा? सिंधिया समर्थक प्रत्याशी ने खेला इमोशनल कार्ड

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए प्रचार भले ही थम चुका हो, लेकिन कई प्रत्याशियों ने प्रचार के आखिरी दिन किसी ने इमोशनल दांव तो किसी ने पैसे बांटकर अपने तरफ खींचने की कोशिश की है.
Updated At: Nov 16, 2023 15:38 PM
mp election 2023, mp politics, jyotiradiya scindia, jajpal singh jajji mp election 2023
विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए प्रचार भले ही थम चुका हो, लेकिन कई प्रत्याशियों ने प्रचार के आखिरी दिन किसी ने इमोशनल दांव खेला. फोटो- एमपी तक

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग के लिए प्रचार भले ही थम चुका हो, लेकिन कई प्रत्याशियों ने प्रचार के आखिरी दिन किसी ने इमोशनल दांव तो किसी ने पैसे बांटकर अपने तरफ खींचने की कोशिश की है. ऐसा ही कुछ अशोकनगर से सिंधिया समर्थक विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने किया. जज्जी ने भरे मंच से जनता से माफी मांगते हुए कहा “मुझे अपने कर्मों की सजा मिल चुकी है”  जजपाल सिंह ने माइक से खुद को अपराधी कहते हुए कहा कि “मैने आप लोगो के प्रति कुछ अपराध व गलतिया की होंगी. जिसकी सजा भगवान ने मुझे दे दी,इसलिए आप लोग भी मुझे माफ कर देना.

दरअसल पिछले दिनों जजपाल सिंह जज्जी को चुनाव प्रचार के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया. जज्जी का दिल्ली में ऑपरेशन हुआ. अब वे फिलहाल वापिस अपने क्षेत्र में आ गए हैं. यहां उन्होंने अपनी बीमारी को पाप बताते हुए कहा “भगवान ने मुझे मेरे पापों की सजा दे दी है” अब आप लोग भी मुझे माफ कर दीजिएगा”

सिंधिया भी कर चुके जज्जी के लिए अपील

जजपाल सिंह जज्जी के इलाज करा कर वापिस आने के बाद cm योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में विधायक ने अपने भाषण के दौरान खुद के अपराध व गलतियो की सजा भगवान ने दे दी व आप लोग भी माफ करो कहते नजर आए. जजपाल ने अपने चुनाव को ‘जजपाल का चुनाव नही है देश की अस्मिता का चुनाव बता दिया. 

आपको बता दें जजपाल से पहले उनके नेता सिंधिया ने भी अशोकनगर में इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा था “कि आपका बेटा जिसने हर समय आपकी मदद की” आपके लिए हमेशा खड़ा रहा” आज उस पर संकट आया है. ऐसे में मैं आपसे उसका साथ देने की अपील करता हूं. आपको बता दें वोटिंग से पहले कई प्रत्याशियों की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्तपालों में भर्ती कराना पड़ा. बहरहाल अभी वेाटिंग के लिए कुछ बचे हैं ऐसे में नेताओं का ये इमोशनल कार्ड काम करता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें: चंबल की धरती पर गरजे पायलट, डबल इंजन सरकार के कलपुर्जों पर खड़े किए सवाल

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
संगमरमर के पहाड़ों के बीच चलती हैं नावें, यहां की खूबसूरती देखते रह जाएंगे विंध्य पहाड़ियों पर बसा है मध्य प्रदेश का ‘खुशियों का गांव’, दुनियाभर में है चर्चित MP की इस गुफा में की थी महाबली भीम ने तपस्या! हजारों साल पहले से मौजूद हैं शैलचित्र कितने अमीर हैं बागेश्वर बाबा, एक कथा आयोजन पर कितना आता है खर्चा? जानें कुमार विश्वास एक रामकथा का कितना चार्ज करते हैं? जानकर चकरा जाएंगे आप चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी?