BJP में खुशी की लहर शोक में बदली, सीहोर में टिकट मिलने पर मना रहे थे जश्न, हो गई मौत
MP News: बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट घोषित होने के बाद सीहोर (sehore) में जश्न का माहौल अचानक शोक में तब्दील हो गया. सीहोर से भाजपा ने सुदेश राय (Sudesh Rai) को प्रत्याशी घोषित किया, जिसके बाद से समर्थकों में भारी उत्साह था और वे जश्न मना रहे थे. इसी दौरान सुदेश राय के समर्थक […]

MP News: बीजेपी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट घोषित होने के बाद सीहोर (sehore) में जश्न का माहौल अचानक शोक में तब्दील हो गया. सीहोर से भाजपा ने सुदेश राय (Sudesh Rai) को प्रत्याशी घोषित किया, जिसके बाद से समर्थकों में भारी उत्साह था और वे जश्न मना रहे थे. इसी दौरान सुदेश राय के समर्थक बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा के शमा पठान की कस्बा क्षेत्र में अचानक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: BJP की चौथी लिस्ट में अपना नाम नहीं देखकर इस महिला नेत्री ने छोड़ दी पार्टी, जानें कौन हैं ये
सीहोर में नगर मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा शमा पठान सीहोर से भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय को घोषित होने पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मना रहे थे. वे आतिशबाजी करने सामग्री लेने के लिए निकले ही थे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. जिससे बीजेपी में खुशी का वातावरण शोक में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें: BJP ने इन दो विधायकों की सीटों की कर दी अदला-बदली, सामने आई ये बड़ी वजह!
यह भी पढ़ें...
शमा पठान ने कस्बा क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की और कार्यकर्ताओं के साथ बम-फटाके फोड़े. इसी दौरान वे बम पटाखे खत्म होने पर नजदीकी पिपलिया मीरा में आतिशबाजी सामग्री लेने के लिए निकले और तबियत बिगड़ने पर अचानक रास्ते में मौत हो गई.
बीजेपी ने सीहोर जिले में उतारे उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी से सीहोर से विधायक सुदेश राय, इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर समर्थकों में जमकर उत्साह देखा गया. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता की मौत की खबर से भारतीय जनता पार्टी में जिले भर में शोक का माहौल पैदा हो गया.
ये भी पढ़ें: BJP की चौथी लिस्ट सुर्खियों में, 1 CM, 24 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को फिर से दिया टिकट