जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर फूटा उमा भारती का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

MP Assembly Election 2023: भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा (jan Ashirwad Yatra) के जरिए चुनावी शंखनाद किया है, लेकिन इसी के साथ विरोध के सुर भी उभरने लगे हैं. बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि […]

uma bharti uma bharti on bjp uma bharti on mp election 2023 narendra singh tomar news narendra singh tomar latest news mp election 2023
uma bharti uma bharti on bjp uma bharti on mp election 2023 narendra singh tomar news narendra singh tomar latest news mp election 2023
social share
google news

MP Assembly Election 2023: भाजपा ने जन आशीर्वाद यात्रा (jan Ashirwad Yatra) के जरिए चुनावी शंखनाद किया है, लेकिन इसी के साथ विरोध के सुर भी उभरने लगे हैं. बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हें निमंत्रण दिया भी जाता है तो वे नहीं जाएंगी. उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट कर पार्टी पर गुस्सा निकाला. वहीं शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया.

उमा भारती ने कहा कि ‘मुझे भाजपा की यात्रा में नहीं बुलाया गया, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरकार बनने के बाद भी और 2020 में भी मुझे कोरोना हुए 11 दिन नहीं हुए थे और भाजपा मिन्नतें कर रही थी कि आ जाइए प्रचार के लिए, हमने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और 22 पर जीत हासिल हुई थी और मैंने कसके चुनाव प्रचार किया था.’

सिंधिया पर साधा निशाना

जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर उमा भारती (Uma Bharti) का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, ‘अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें सरकार बनाने में मदद की, तो मैंने भी उन्हें (2003 में) बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की. उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला. उमा भारती ने कहा, “मैं उन्हें (सिंधिया) भतीजे के रूप में प्यार करती हूं, लेकिन कम से कम मैं यात्रा के शुभारंभ पर आमंत्रित किए जाने के योग्य थी, भले ही मैं वहां नहीं जाती, लेकिन मैं फिर भी भाजपा के लिए प्रचार करूंगी और वोट मांगूंगी. पार्टी आगामी चुनाव में जीत हासिल करेगी.’

यह भी पढ़ें...

यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो…

उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला. यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है, लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती. हां अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊंगी, ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में. हालांकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मज़बूत है. शिवराज जी जब और जहां मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे, मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूं.

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

पार्टी का नुकसान नहीं करूंगी

उमा भारती ने कहा कि वो घबराते है कि मैं पहुंच जाउंगी तो सारा ध्यान मेरी तरफ चला जाएगा. मुझे नहीं जाना था, कम से कम निमंत्रण देने की औपचारिकता पूरी करनी चाहिए थी.’उमा भारती ने ट्वीट के जरिए अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जिनके खून पसीने से यह भाजपा बनी है मैं उन लोगों में से हूं, पार्टी का कभी नुक़सान नहीं करूंगी. उन्होंने लिखा कि मेरी वह तीसरी बात जो मैंने कल कही यह किसी ठेस या आक्रोश से नहीं निकली.

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा से लौटकर CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, MP पर मंडराया ये बड़ा संकट

    follow on google news