MP चुनावी घमासान: BJP पेश करेगी 20 साल का रिपोर्ट कार्ड, कांग्रेस कर रही है पहली लिस्ट फाइनल
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Election 2023) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी ने बाजी मारते हुये सबसे पहले 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अब कांग्रेस भी जल्द अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में […]

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (MP Election 2023) को लेकर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीजेपी ने बाजी मारते हुये सबसे पहले 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अब कांग्रेस भी जल्द अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में लगी हुई है. इसी कारण आज कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक भोपाल में बुलाई गई है. इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी भी आज ग्वालियर में सरकार का साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस भी बीजेपी (BJP) के फॉर्मूले पर काम कर सकती है. जिसमें उन सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी जो कांग्रेस हारती आ रही है. प्रदेश में ऐसी 66 सीटें हैं. इनके अलावा आदिवासियों के लिए आरक्षित कुछ सीटों पर भी पहले ही उम्मीदवार घोषित (Congress Candidate List) किए जा सकते हैं. इन सभी कमजोर सीटों की कमान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को सौंपी गई है. इसके लिए वे इन सीटों को दो से अधिक बार दौरा भी कर चुके हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने तीन सर्वे भी कराए हैं. जिनके आधार पर कांग्रेस टिकट वितरण करेगी.
बीजेपी आज करेगी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) आज मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के साढ़े 18 साल का रिपार्ट कार्ड (Report card) पेश करेंगे. भोपाल (bhopal) में आयोजित कार्यक्रम में शाह और शिवराज मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. इसमें 2003 से लेकर अब तक की बीजेपी सरकारों के कामकाज का लेखाजोखा शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित है.
कैसा रहेगा गृहमंत्री अमित शाह का दौरा
इसके लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) दोपहर में भोपाल आएंगे. शाह दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद 12.25 बजे कुशाभाउ ठाकरे सभागार जाएंगे. वहां वे बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. उसके बाद शाह दोपहर 2.40 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. वे 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. वहां 3.55 बजे बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ग्वालियर में अमित शाह देगें जीत का मंत्र
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya sindhiya) के क्षेत्र ग्वालियर (Gwalior) में बीजेपी (BJP) की सबसे बड़ी कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित होगी. इस बैठक में प्रदेश भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. कार्यसमिति का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश करेंगे। बैठक का समापन शाम 4 बजे अमित शाह करेंगे.
आम आदमी पार्टी का विध्य पर फोकश
मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. भोपाल, ग्वालियर (Gwalior) के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस विंध्य (Vindhya) पर है. इसी सिलसिले में दिल्ली (delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान (Bhagwant Man) आज सतना आएंगे. यहां वे दिल्ली और पंजाब की तरह की गारंटी वाली घोषणा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आज MP के दौरे पर गृहमंत्री शाह, ग्वालियर में BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र; जानें पूरा कार्यक्रम