MP Election 2023: BJP के फिर विकल्प बने शिवराज? PM मोदी ने कर दिया बड़ा इशारा!
चुनाव से पहले सीएम शिवराज को साइडलाइन करना अब बीजेपी को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन उन्होंने अपने भावुक अंदाज, और दिन में 10- 15 आम सभा करके बाजी पलट दी है.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं, क्योंकि कल यानी कि 15 नवंबर को प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी समय बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. चुनाव से पहले सीएम शिवराज को साइडलाइन करना अब बीजेपी को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. लेकिन उन्होंने अपने भावुक अंदाज, और दिन में 10- 15 आम सभा करके बाजी पलट दी है. इसीलिए खुद पीएम मोदी को आखिरकार केंद्र की योजनाओं के साथ सीएम शिवराज की योजनाओं का जिक्र भरे मंच से करना ही पड़ा है.
चुनावी माहौल शुरू होने के बाद से ही ऐसी चर्चाएं थीं कि पार्टी सीएम शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय नेतृत्व चाहे फिर पीएम मोदी की सभा हो या गृहमंत्री अमित शाह की सभा हो, किसी भी सभा में न तो शिवराज का जिक्र हो रहा था और न ही उनके नाम का जिक्र हो रहा था. तभी से सियासी बाजार में ऐसे अटकलें थी कि शायद इस बार बीजेपी CM फेस बदल दें. केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारने से ऐसी अटकलों को और बल मिला.
पहली बार पीएम मोदी ने किया शिवराज की योजना का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिन में प्रदेशभर में करीब 12 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इसी कड़ी में बीते दिन वे बड़वानी जिले के तलून गांव में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान की किसी योजना या उनके नाम का जिक्र किया है. बड़वानी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिवराज जी की सरकार में लाड़ली बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत एमपी की लाखों बहनों को मदद मिल रही है. आदिवासी परिवार की बहनों को भी विशेष सहायता दी जाती है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद एक बार फिर सीएम शिवराज को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
शिवराज ने खुद को किया साबित
चुनाव की शुरुआत से ही बीजेपी में या तो शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन किया जा रहा था, या फिर प्रदेश का मिजाज बदलने के लिए बीजेपी काम कर रही थी. लेकिन इस साइडलाइन को सीएम शिवराज ने बड़ी ही चतुराई से खत्म कर दिया. सीएम शिवराज ने न सिर्फ प्रचार में ताकत झोंकी, बल्कि खुद कितने उपयोगी हैं ये पार्टी को एहसास दिला दिया. उन्होंने कई बार ऐसे भावुक भाषण दिए जो न सिर्फ सुर्खियां बने, बल्कि उन भाषणों ने सिमपैथी का काम किया है.
यह भी पढ़ें...
यही वजह है कि राजनीति का मिजाज बदला और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरे मंच से शिवराज का नाम लेना पड़ा और उनकी योजनाओं की तारीफ करनी पड़ी है. राजनीतिक जानकारों की माने तो अगर प्रदेश में बीजेपी की वापसी होती है तो इसका क्रेटिड सिर्फ शिवराज को जाएगा, क्योंकि चुनाव के ऐन वक्त पहले शुरू हुई लाड़ली बहना योजना ने न सिर्फ बीजेपी के खिलाफ बन रहे माहौल को बदला, बल्कि बीजेपी को चुनाव की फाइट में खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सिंधिया को एक और बड़ा झटका! BJP प्रत्याशी माया सिंह के प्रस्तावक ने छोड़ी BJP