एग्जिट पोल के बाद राजधानी भोपाल में भगदड़! 3 दिसंबर के लिए क्या हो रही प्लानिंग?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद राजधानी भोपाल में हलचल बढ़ गई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों अब 3 तारीख की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं,

MP Election Results 2023 Political turmoil increased Bhopal Delhi
MP Election Results 2023 Political turmoil increased Bhopal Delhi
social share
google news

MP election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद राजधानी भोपाल में हलचल बढ़ गई है. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों अब 3 तारीख की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं, बीजेपी एग्जिट पोल के अनुसार ही सरकार बनाना चहाती है तो वहीं कांग्रेस एग्जिट पोल के उलट परिणाम की उम्मीद लगाए बैठी है. इसी कारण बीजेपी ओर कांग्रेस दोनों अपनी अलग-अलग रणनीति बनाई है.

दरअसल भाजपा 3 दिसंबर वाले दिन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बना रही है. यहां पार्टी के दिग्गज नेता कमान संभालेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सहित अन्य नेता शामिल रहेंगे. यहीं से पूरे मध्य प्रदेश के चुनावी परिणामों पर नजर रखी जाएगी.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कुछ इसी तरह की तैयारियां की हैं. प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यहां रिजल्ट के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. यही से कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को लीड करेगी. इसके अलावा कहीं पर भी कोई गड़गड़ी न हो इसके लिए भी कई बड़े नेताओं की तैनाती की गई है. कांग्रेस ने पिछले दिनों अपने प्रत्याशियों और उनके एजेंटो को भी ट्रेनिंग दी थी. जिसमें उन्हें मतगणना के दौरान कैसे सतर्क रहना है और किस प्रकार काम करना है. इस बारे में जानकारी दी गई थी.

एग्जिट पोल के बाद सतर्क दोनों ही दल

मध्य प्रदेश में जारी हुए एग्जिट पोल के बाद अब दोनों ही प्रमुख दल एक्टिव हो गए हैं. बीजेपी अपनी और कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रही है. इसी कारण कोई भी पार्टी किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को तो कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क और जुटे रहने की अपील कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें MP: चुनाव नतीजों से पहले क्यों इतने आश्वस्त नजर आ रहे हैं कमलनाथ? बताया कैसे बनेगी कांग्रेस की सरकार!

    follow on google news