MP की सियासत में ‘रावण’ की एंट्री, BJP की दूसरी सूची को लेकर ये क्या बोल गए कमलनाथ?

MP Election 2023; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपना सबसे बड़ा दाव चल दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस से एक कदम आगे चलते हुये अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट से बीजेपी ने साफ कर दिया है, कि इस चुनाव में बीजेपी कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती […]

mp election 2023 What did Kamal Nath say BJP's second list, now Ravans entry in MP politics
mp election 2023 What did Kamal Nath say BJP's second list, now Ravans entry in MP politics
social share
google news

MP Election 2023; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपना सबसे बड़ा दाव चल दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस से एक कदम आगे चलते हुये अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट से बीजेपी ने साफ कर दिया है, कि इस चुनाव में बीजेपी कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती है, लिस्ट के आने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. MP कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा बीजेपी ‘कुंभकरण’ तक को चुनाव में उतार दिया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दूसरी लिस्ट ने प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज कर दी है. भाजपा ने 39 नामों की दूसरी सूची जारी करते हुए 3 केंद्रीय मंत्री और 4 सांसद समेत पार्टी के कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है, ऐसा माना जा रहा है आने वाली लिस्ट में बीजेपी कई और चौंकाने वाले नामों की घोषणा कर सकती है. भाजपा की दिग्गजों वाली सूची पर कांग्रेस पार्टी को रावण से मेघनाद तक की याद आ गई. कांग्रेस ने लिखा “हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था”

ये भी पढ़ें: BJP की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय के नाम ने चौंकाया, क्या कट जाएगा बेटे का टिकट?

कमलनाथ ने दूसरी सूची को बताया बीजेपी का आखिरी दांव

कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट को BJP का आखिरी दांव बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा “एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है.18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज़ी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है”.

यह भी पढ़ें...

एमपी विकास के खोखले दावों की पोल खुलने के साथ बड़बोली भाजपाई सरकार के प्रचारवादी विकास के थोथे दावे आज सफेद झूठ साबित हो गए.  भाजपा केवल एक बात ध्यान रखें…ये जनता है, ये सब जानती है …18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा. एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर होगा पलटवार.  बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम के नाम जारी कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें: MP में कौन होगा बीजेपी का CM फेस? क्या प्रहलाद पटेल बन सकते हैं विकल्प? जानें

    follow on google news