मध्य प्रदेश चुनाव मुख्य खबरें राजनीति

कौन हैं पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा? जिन्होंने BJP को दिया चुनाव से पहले बड़ा झटका

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले दलबदल का दौर जारी है. चुनावों से पहले बीजेपी को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. अब एक बार फिर नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को कांग्रेस […]
MP Assembly Elections, Assembly Elections 2023, Girija Shankar Sharma will join Congress, Sharma will join Congress today, Girija Shankar Sharma Congress, Kamal Nath, BJP, MP Political News, Madhya Pradesh Chhattisgarh Political News, Narmadapuram, MLA Girja Shankar Sharma, Congress, fight against brother, Bhopal News in Hindi, Bhopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News in Hindi, Madhya Pradesh News,

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले दलबदल का दौर जारी है. चुनावों से पहले बीजेपी को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. अब एक बार फिर नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा है. बीजेपी के विधायक रहे गिरिजाशंकर (GIRIJA Shanker sharma) ने करीब 10 दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया था.

गिरजाशंकर शर्मा की बात करें तो ये दो बार विधायक, दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं, पूर्व विधायक की बात करें तो उनकी जमीनी पकड़ काफी अच्छी है. उनके कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नर्मदापुरम क्षेत्र में कांग्रेस को तागत और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 

MPTAK से खास बातचीत में बताई कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह

गिरिजाशंकर शर्मा ने MPTAK से खास बातचीत में बताया कि “बीजेपी अब पुरानी जैसी पार्टी नहीं रही है. वहां केवल चाटूकारों का ही बोलबाला है. कार्यकर्ता अब केवल कार्यकर्ता ही बन कर रह गया है. हम तब से पार्टी में थे जब केवल पार्टी गिने चुने ही लोग हुआ करते थे. हमने हमेशा बुनियादी तौर पर पार्टी का काम किया है. लेकिन पार्टी में पिछले 10 सालों में काफी बदलाव हो गया है.”

“पार्टी में अब जो भी जनता के हित की बात करता है या काम करने की बात करता है तो उसको या पार्टी दबा देती है. या तो फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. मेरे साथ भी यही हुआ था, 2014 जनता के हित में बात करने के कारण पार्टी ने मुझे बाहर निकाल दिया था. अब पार्टी में बीजेपी कार्यकर्ता को कोई पद नहीं दिया जाता है. पद उसी को दिया जाता है. जो नेताओं की जीहुजूरी करता है. यही कारण है कि मैंने पार्टी को अलविदा कहना सही समझा.”

कौन हैं गिरिजा शंकर शर्मा?

होशंगाबाद से दो बार विधायक रह चुके हैं गिरिजा शंकर शर्मा. पहली बार वे 2003 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे और उसके बाद 2008 में भी वे बीजेपी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. लेकिन उसके बाद से पार्टी में वे साइडलाइन चल रहे थे. गिरिजा शंकर शर्मा आरोप लगाते हुए कहते हैं कि बीजेपी में पुराने नेताओं की अब कोई पूछ परख नहीं है. संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने जी-20 को BJP सरकार के 18 साल से जोड़कर मारा तंज, कहा- दिल्ली में G–20 और MP में G–18

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया