MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) से पहले दलबदल का दौर जारी है. चुनावों से पहले बीजेपी को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. अब एक बार फिर नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा है. बीजेपी के विधायक रहे गिरिजाशंकर (GIRIJA Shanker sharma) ने करीब 10 दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया था.
गिरजाशंकर शर्मा की बात करें तो ये दो बार विधायक, दो बार भाजपा के जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं, पूर्व विधायक की बात करें तो उनकी जमीनी पकड़ काफी अच्छी है. उनके कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद नर्मदापुरम क्षेत्र में कांग्रेस को तागत और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
MPTAK से खास बातचीत में बताई कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह
गिरिजाशंकर शर्मा ने MPTAK से खास बातचीत में बताया कि “बीजेपी अब पुरानी जैसी पार्टी नहीं रही है. वहां केवल चाटूकारों का ही बोलबाला है. कार्यकर्ता अब केवल कार्यकर्ता ही बन कर रह गया है. हम तब से पार्टी में थे जब केवल पार्टी गिने चुने ही लोग हुआ करते थे. हमने हमेशा बुनियादी तौर पर पार्टी का काम किया है. लेकिन पार्टी में पिछले 10 सालों में काफी बदलाव हो गया है.”
“पार्टी में अब जो भी जनता के हित की बात करता है या काम करने की बात करता है तो उसको या पार्टी दबा देती है. या तो फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. मेरे साथ भी यही हुआ था, 2014 जनता के हित में बात करने के कारण पार्टी ने मुझे बाहर निकाल दिया था. अब पार्टी में बीजेपी कार्यकर्ता को कोई पद नहीं दिया जाता है. पद उसी को दिया जाता है. जो नेताओं की जीहुजूरी करता है. यही कारण है कि मैंने पार्टी को अलविदा कहना सही समझा.”
कौन हैं गिरिजा शंकर शर्मा?
होशंगाबाद से दो बार विधायक रह चुके हैं गिरिजा शंकर शर्मा. पहली बार वे 2003 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे और उसके बाद 2008 में भी वे बीजेपी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे. लेकिन उसके बाद से पार्टी में वे साइडलाइन चल रहे थे. गिरिजा शंकर शर्मा आरोप लगाते हुए कहते हैं कि बीजेपी में पुराने नेताओं की अब कोई पूछ परख नहीं है. संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने जी-20 को BJP सरकार के 18 साल से जोड़कर मारा तंज, कहा- दिल्ली में G–20 और MP में G–18