BJP प्रत्याशियों को किसकी लगी नजर? एक और उम्मीदवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए भले ही 48 घंटो का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में लगातार बीजेपी प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.

mp election 2023; मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए भले ही 48 घंटो का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में लगातार बीजेपी प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. एक के बाद एक प्रत्याशी बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. बीते दिन ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के बाद अब सीहोर जिले की इछावर विधानसभा से प्रत्याशी करण सिंह वर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.
दरअसल बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा को अचानक बुखार व घबराहट हुई थी. जिसके बाद उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है. बताया गया है की करण सिंह वर्मा को बीती रात तबियत खराब हो गई थी. बुखार व घबराहट होने के कारण स्थानीय चिकित्सको द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सोमवार को फिर सीने में घबराहट होने की शिकायत के चलते जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका आईसीयू में उपचार चल रहा है. मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएस डा. प्रवीर गुप्ता ने आजतक को फोन पर बताया कि “करण सिंह वर्मा को बुखार और घबराहट होने की शिकायत थी उपचार किया जा रहा है”
और किसकी बिगड़ी तबियत
मध्य प्रदेश में बीजेपी मतदान से ठीक पहले एक अलग तरह की मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है. भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक एक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक जजपाल सिंह जज्जी अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. असल में, अशोकनगर से विधायक प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी को हार्ट अटैक आया है. उन्हें बाइपास सर्जरी के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया है. हालांकि उनके दो स्टंट डले हैं और फिलहाल उन्हें आराम बताया जा रहा है. इसके साथ ही ग्वालियर से विधायक व ऊर्जा मंत्री, भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर को तेज बुखार के बाद हजीरा सिविल अस्पताल के बाद उन्हें 1000 बेड के अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.
पूरी खबर यहां पढ़ें: वोटिंग से पहले बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, सिंधिया समर्थक मंत्री और एक विधायक अस्पताल में भर्ती