MP Election: कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कहा ‘कमलनाथ कभी-कभी सही बोलते हैं’ जानें
MP Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर क्षेत्र में रुठों को मनाने की कवायद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शुरू कर दी है. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि उनकी सभी नाराज नेताओं से बात हो गई है और अगले दो से तीन दिन में 99 फीसदी नाराज […]

MP Election: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर क्षेत्र में रुठों को मनाने की कवायद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शुरू कर दी है. इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि उनकी सभी नाराज नेताओं से बात हो गई है और अगले दो से तीन दिन में 99 फीसदी नाराज नेता अपने फॉर्म वापस ले लेंगे. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने एक रोचक बयान भी दिया. एक मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कमलनाथ भी सही बोल लेते हैं.
दरअसल मीडिया से बात करने के दौरान किसी ने कमलनाथ की एक टिप्पणी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, जिसके जवाब में कैलाश विजयवर्गीय बोले कि यह बात सही है कि देशभर से लोग ज्ञान लेने इंदौर आते हैं और कम से कम इन दिनों स्वच्छता के मामले में देशभर के राज्यों की टीमें यहां ज्ञान लेने आई हैं. अगर ये बात कमलनाथ बोल रहे हैं तो उसमें क्या गलत है. कभी-कभी तो वे भी सही बोल देते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी में कोई भी नाराज नेता नहीं है. कम से कम मालवा क्षेत्र में जितनी भी सीटों पर बीजेपी के नेताओं को नाराज बताया जा रहा था, उन सभी से हमारी बातचीत हो गई है और जिन्होंने विरोध में निर्दलीय ही फाॅर्म भर दिए थे वे सभी अपने फॉर्म वापस ले लेंगे. ऐसे 99 फीसदी नेता फॉर्म वापस लेने के लिए तैयार भी हो गए हैं.
इंदौर की संभागीय बैठक लेने आए थे कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी इंदौर की संभागीय बैठक में हुए शामिल होने आए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी की बैठक करके प्लान बनाना हमारे कार्य पद्धति का हिस्सा है ओर इसमें कोई नयापन नहीं है. हम साधारणता इस प्रकार की बैठक हर चुनाव में करते हैं और चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठके ली जाती है और वहां की कमियों को लेकर चर्चा की जाती है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सतत होने वाली प्रक्रिया है सभी संभागों में इस प्रकार की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें- नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश की जनता को दिया ऑफर, ‘7 दिसंबर को सभी भोपाल आएं, क्योंकि’….