’18 साल के पाप का पश्चाताप 30 दिन में नहीं हो सकता’, सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में आज (रविवार) बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज चित्रकूट से हो रहा है, वहीं, भोपाल में कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार और जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा- “शिवराज सिंह चौहान घबराहट की स्थिति में हैं. वह […]

mp election mp congress madhya pradesh assembly elections Surjewala surjewala serious allegations Shivraj govt
mp election mp congress madhya pradesh assembly elections Surjewala surjewala serious allegations Shivraj govt
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में आज (रविवार) बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज चित्रकूट से हो रहा है, वहीं, भोपाल में कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार और जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा- “शिवराज सिंह चौहान घबराहट की स्थिति में हैं. वह राज्य की संपत्ति को कर्ज में रखकर घोषणाएं कर रहे हैं. जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हो वो 30 दिन में उसका पश्चाताप कैसे कर सकता है.” सुरजेवाला ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जी आपके पाप का घड़ा भर गया है. सुरजेवाला ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में जेपी नड्डा का मध्य  आना इस बात का संकेत है कि बीजेपी बाहर जा रही है…’

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा- ‘जन आशीर्वाद यात्रा जंग धोखा और धन लूट की अवसरवाद यात्रा आज से शुरू हो गई है. शिवराज सिंह चौहान जी वोट नहीं माफी मांगो. नड्डा जी आप जवाब दीजिए 18 सालों में मध्य प्रदेश को क्यों किया बरबाद. जनता धोखेबाजों से क्यों ना ले हिसाब. जनता अवसरवादियों को क्यों दे आशीर्वाद?’

सुरजेवाला के गंभीर आरोप, देखें वीडियो

0 seconds of 0 secondsVolume 90%
Press shift question mark to access a list of keyboard shortcuts
00:00
00:00
00:00
 

20 हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की, फिर कैसा आशीर्वाद?

सुरजेवाला ने कहा, ‘किसानों की आमदनी को कम करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा, किसान आज सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 हजार 489 किसानों की आत्महत्या के लिए आपको आशीर्वाद दें. 4 लाख 22 हजार करोड़ के कर्ज में प्रदेश को दवा देने के लिए आपका आशीर्वाद दें. क्या आपको 50% की सरकार चलाने के लिए, 58 हजार बहन-बेटियों-बहुओं के साथ बलात्कार और क्या 67 हजार बच्चियों के अपहरण के लिए आशीर्वाद दें.’

यह भी पढ़ें...

एमपी में बीजेपी बिखर रही: सुरजेवाला

सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर सुरजेवाला ने कहा- क्या यह नहीं दर्शा रहा है कि भाजपा बिखर रही है, मध्य प्रदेश में भाजपा टूट रही है शिवराज सिंह चौहान पैनिक मोड में हैं. इसलिए आनन फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में रखकर कुछ भी घोषणा करते जा रहे हैं. उन्हें भी मालूम है कि 2 महीने से ज्यादा वह चला नहीं सकते हैं.

जेपी नड्डा को उनके गृह नगर में लोगों ने धूल चटाई

जेपी नड्डा जी को अपने गृह प्रांत में उन्हें उनके लोगों ने ही धूल चटवाई और कांग्रेस की सरकार बनवाई है. जेपी नड्डा जी का आना भाजपा के जाने का शुभ संकेत है. उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में आमंत्रण नहीं बुलाने वाले बयान पर सुरजेवाला ने कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी की आदत अपने सब नेताओं को अपमानित करने की है. मोदी और शिवराज सरकार ने लगातार अपने वरिष्ठ लोगों को दरकिनार किया है. प्रधानमंत्री जी ने अपने गुरू लालकृष्ण आडवाणी को दरकिनार कर दिया, जिन्होंने मुरली मनोहर जोशी को रिटायर्ड कर दिया.’

‘मोदी जी के गुरू गुजरात के मुख्यमंत्री पटेल जी को जबरन रिटायर कर दिया. यह एक लंबी लिस्ट है हम उनके परिवार पर कोई टिप्पणी नहीं करते, वह जानें? लेकिन हिंदुस्तान की संस्कृति है जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करते हैं उसे भगवान में माफ नहीं करता है.’

व्यापमं से लेकर पटवारी तक 75 लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद: सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा- ‘व्यापमं से लेकर पटवारी तक भर्ती परीक्षाओं में 75 लाख नौजवान के भविष्य को बर्बाद करने के लिए आशीर्वाद दें. क्या महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार के लिए आशीर्वाद दें? आदिवासी लोगों पर अत्याचार और पेशाब करने के लिए क्या आशीर्वाद दें. 3 लाख से ज्यादा आदिवासी भाइयों के पट्टे खारिज करने के लिए आपको आशीर्वाद दें. दलित अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने के लिए आशीर्वाद दें. 29000 से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद करवाने के लिए आपको आशीर्वाद दें या लाखों बच्चों को स्कूल से निकाल देने के लिए आशीर्वाद दें.’

    follow on google news