CM शिवराज की उज्जैन यात्रा! राहुल गांधी पर किया हमला, क्यों हो रही यात्राओं पर सियासी चर्चा?

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काउंटिंग से पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे.जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंगल ग्रह के उत्पत्ति स्थल श्री मंगलनाथ और मां हरसिद्धि का विशेष पूजन दर्शन किए.

mp election 2023, mp politics, mp news, mp breaking news, ujjain, shivraj singh chouhan, rahul gandhi, mp election update. mp breaking news, mp news update
mp election 2023, mp politics, mp news, mp breaking news, ujjain, shivraj singh chouhan, rahul gandhi, mp election update. mp breaking news, mp news update
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काउंटिंग से पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंगल ग्रह के उत्पत्ति स्थल श्री मंगलनाथ और मां हरसिद्धि का विशेष पूजन दर्शन किए. यहां प्रदेश मे फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसका आशीर्वाद भी मांगा है. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह में मौजूद रहीं.

उज्जैन में सीएम शिवराज का एक अलग अंदाज देखने को मिला यहां वे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी की तारीफ तो राहुल गांधी और कांग्रेस पर प्रहार करते नजर आए. राहुल गांधी के पनौती कहने को कहा की “कांग्रेस की तो बुद्धि मारी गई है इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म का विषय बताया” पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.

राहुल गांधी राष्ट्रीय शर्म-सीएम शिवराज

मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म की बात बता दिया। पनौती शब्द पर चल रहे सियासी उबाल के बीच उन्होंने कहा कि मोदी विरोधी अंधे हो गए हैं। भारत क्रिकेट के लगातार 10 मैच जीत गई। क्रिकेट बायचांस होता है, एक मैच हार भी गए तो कौनसा पहाड़ टूट गया, पर मोदी विरोधी तो अंधे हो गए हैं, हर चीज को भुनाना चाहते हैं। राष्ट्रीय शर्म की बात हो गए हैं राहुल गांधी। ये कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन नहीं, उनकी बुद्धि मारी गई थी.

सीएम शिवराज लगातार कर रहे धार्मिक यात्रा

सीएम शिवराज एक के बाद एक धार्मिक यात्रा करते नजर आ रहे हैं. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद वे अपने गुरू से मिलने पहुंचे तो वहीं दूसरे दिन मैहर में शादता मां के दर्शनों के लिए पहुंचे. अब उनकी महाकाल नगरी की यात्रा सियासी बयानबाजी के बाजार को गर्म कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पल-पल बदल रहा है फलौदी सट्टा बाजार का मूड, जानिए अब कौन बना रहा है MP में सरकार!

    follow on google news
    follow on whatsapp